Homeफीचर्डविराट और रोहित नहीं, गेल ने बताया ये भारतीय खिलाड़ी तोड़ेगा 175...

संबंधित खबरें

विराट और रोहित नहीं, गेल ने बताया ये भारतीय खिलाड़ी तोड़ेगा 175 रनों की आतिशी पारी का रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज आगामी 31 मार्च से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। क्रिस गेल ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहते हुए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे वारियर्स के खिलाफ एक तूफानी पारी खेली थी। इस मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 13 चौके और 17 छक्के की मदद से नाबाद 175 रन बनाए थे। जो IPL के इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

RCB ने इस मुकाबले में 5 विकेट खोकर 263 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। जो IPL के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा एक पारी में बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इसके जवाब में पुणे की टीम 9 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी थी।

गेल ने बताया कौन तोड़ पाएगा उनका रिकॉर्ड

IPL के 16वें सीजन से पहले क्रिस गेल ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। क्रिस गेल ने बताया है कि उनकी सर्वोच्च 175 रनों की आतिशी पारी का रिकार्ड तोड़ने का माद्दा किस बल्लेबाज के भीतर है।जियो सिनेमा पर एक सवाल का जवाब देते हुए क्रिस गेल ने कहा कि, केएल राहुल ऐसे बल्लेबाज हैंं। जो हमारी सर्वोच्च पारी (175* रन) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर IPL से पहले वापसी के संकेत दे दिए हैं।

IPL में कमाल का प्रदर्शन

केएल राहुल की गिनती IPL के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अब तक IPL में 109 मैच खेला है। जिसमें उनके बल्ले से 48.01 की औसत और 136.22 की स्ट्राइक रेट से 3889 रन आए हैं। IPL में केएल राहुल का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 132 रनों का है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक चार शतकीय पारी खेली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय