टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर के बीच आपसी तनातनी किसी से छिपा नहीं है। एक लंबे समय अंतराल के बाद दोनों के बीच आपसी नोकझोंक सामने आ ही जाता है। 1 मई को आरसीबी और LSG के बीच इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान एक बार फिर से वह नजारा देखने को मिला जब दोनों दिग्गज आमने-सामने हो गए। मैच के बाद दोनों क्रिकेटरों में खूब तू-तू मैं-में हुआ। जिसके बाद BCCI ने दोनों दिग्गजों पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना भी लगाया।
विराट और गौतम गंभीर के बीच का विवाद अब क्रिकेट प्रशंसकों को भी दो धड़े में बांटने की तरफ अग्रसर है। कुछ क्रिएटिव लोग इस विवाद का अपने तरीके से फायदा भी उठा रहे हैं। गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुए विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने ऑनलाइन गेम ही बना डाला है। जिसमें दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को बैट से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। जिसे कोई भी यूजर खेल सकता है।
गेम की खासियत
विराट और गौतम गंभीर के बीच हुए मतभेद का फायदा उठाकर यह गेम 2D ग्राफिक के माध्यम से बनाया गया है। इस गेम को खेलने के लिए आपको सबसे पहले विराट या गौतम गंभीर में से किसी एक के टीम का चुनाव करना होगा। जिसके बाद आगे बढ़ने पर आप अपने आप को सीधा क्रिकेट मैदान पर पाएंगे। परंतु इसका असली ट्विस्ट अब देखने को मिलता है। दरअसल इस गेम में प्रतिस्पर्धा गेंद और बल्ले से नहीं होता है। बल्कि खिलाड़ी एक दूसरे को बैट से पीटते हुए दिखाई पड़ते हैं। यह गेम इसी कंसेप्ट पर आधारित है।
बताते चलें कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आपसी तनातनी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी दोनों दिग्गजों आपस में भीड़ चुके हैं। क्रिकेट प्रशंसकों को साल 2013 का IPL जरूर याद होगा। जब विराट कोहली, RCB के कप्तान हुआ करते थे और गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई कर रहे थे। उस दौरान भी यह दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे। इस विवाद ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। उसके 10 साल बाद एक बार फिर से विराट और गौतम गंभीर की लाइव मैच के दौरान भिड़ंत हुई है।