टीम इंडिया के सुपर स्टार विराट कोहली का नाम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल है यह वर्ल्ड कप 2 जून से अमेरिका व न्यूयॉर्क की सरजमी पर होने जा रहा है, इसमें भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी अमेरिका रवान हो चुके हैं, वहीं इस स्क्वॉड के विराट एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे बाद में यानी अब USA के लिए उडान भरी।
दरअसल, इस टूर्नामेंट से पहले 1 जून को वॉर्म-अप मुकाबला होना है अधिकांश खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे लेकिन विराट इस मुकाबले में हिस्सा लेंगे या नहीं इस बात की अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। क्योंकि आज शुक्रवार को किंग कोहली ने अमेरिका के लिए उडान भरी है। इन्होने IPL मुकबले के बाद कुछ दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना चांहा और छुट्टी ले लीं।
हालांकि, इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के दो ग्रुप अमेरिक के लिए पहले ही रवाना हो चुके थे, जिसका पहला जत्था 25 जून को कप्तान रोहित शर्मा के साथ यूएसए निकला, फिर कुछ खिलाड़ियों का दूसरा जत्था आईपीएल फाइनल के बाद अमेरिका पहुंचा और वहीं किंग कोहली ने आज शुक्रवार को यूएसए के लिए उड़ान भरी है।
देखें कोहली का टी20 प्रदर्शन
किंग कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के अब तक 27 मैचो में भाग लिया, जहां उन्हें 25 पारियां खेलने का मौका मिला और इस दौरान ये 131.30 के स्ट्राइक रेट व 81.50 के औसत से 1141 रन बनाने में कामयाब रहे। इसमें इन्होंने 518 रन विपक्षी टीम के रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए। इन सभी मुकाबलों के दौरान कोहली ने 14 अर्धशतक भी जड़े।