भारत वर्सेस अफगानिस्तान टी20 श्रृंखला के पहले मैच के दौरान जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी का नम्बरा आया, तो सबसे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैदान में उतरे और इनके साथ में शुभमन गिल भी मैदान में थे। पहले ओवर की दूसरी बाल के दौरान रोहित शर्मा शॉट मारकर जब रने लेने के लिए भागे तभी गिल से एक बहुत बड़ी गल्ती हो गई जिसके कारण शर्मा बिना खाता खोले ही शून्य पर रन-आउट हो गए।
हालांकि, मुकाबले की खराब शुरूआत के बावजूद कुछ दिग्गजों की बजह से मैच मैं 6 विकेट से शानदार जीत मिली। इस जीत के दौरान शिवम दुबे का काफी सराहनीय प्रदर्शन देखने को मिला, इन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जीत के बाद रोहित ने शिवम दुबे, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की, वहीं शुभमन गिल की गलती पर नाराजगी भी जाहिर की।
It was an easy run. Shubman Gill did not moves from his place.Rohit Sharma was looking very angry ..!!#INDvsAFG pic.twitter.com/RYEaQcvVer
— narsa. (@rathor7_) January 11, 2024
मैच की समाप्ती पर रोहित शर्मा ने कहा, “शिवम दुबे, जितेश ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी। तिलक ने भी और फिर रिंकू भी अच्छी फॉर्म में हैं। हम अलग-अलग चीजें आजमाते रहना चाहते हैं, हम ऐसा प्रयास करना और करना चाहते हैं। उन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए, हम जो भी संभव होगा वह करने की कोशिश करेंगे।”
आपको बता दें, शुरूआती ओवर के दौरान जब रोहित शर्मा शॉट मारकर रन लेने के लिए भागे तब शुभमन गिल गेंद को देखते रहे, जिसके चलते भारतीय कप्तान जीरो पर रन-आउट हो गए। गिल की इस गल्ती पर रोहित ने कहा, “ये चीजें (रन-आउट) होती रहती हैं। जब ऐसा होता है तो आप निराश महसूस करते हैं, आप वहां रहना चाहते हैं और टीम के लिए रन बनाना चाहते हैं। सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा, हमने मैच जीत लिया, ये ज्याद महत्वपूर्ण है। मैं चाहता था कि गिल आगे बढ़ें, दुर्भाग्य से बहुत अच्छी छोटी पारी खेलने के बाद आउट हो गए।”