भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगा यौन शोषण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी सांसद पर यौन शोषण का आरोप लगाकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों को अब ओलंपिक पदक विजेताओं समेत क्रिकेट जगत की जानी-मानी हस्तियों से भी समर्थन मिलने लगा है। महिला पहलवानों के समर्थन में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, ऑलराउंडर इरफान पठान, 1983 वर्ल्ड कप विजेता सदस्य मदनलाल समेत कई अन्य क्रिकेटरों ने ट्वीट किए हैं।
वीरू और भज्जी ने किया समर्थन
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें जंतर मंतर पर धरना दे रही विनेश फोगाट, साक्षी मलिक एवं बजरंग पूनिया समेत अन्य रेसलर की तस्वीरें हैं।वीरेंद्र सहवाग ने उनके समर्थन में लिखा कि,”बहुत दुःख की बात है की हमारे चैंपियन्स जिन्होंने देश का इतना नाम किया है। झंडा लहराया है।हम सबको इतनी ख़ुशियाँ दी हैं, उन्हें आज सड़क पर आना पड़ा है।बड़ा संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। उम्मीद है खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा।”
वहीं महिला खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा कि,साक्षी, विनेश भारत की शान हैं।मैं एक खिलाड़ी के रूप में देश के गौरव रहे इन खिलाड़ियों को सड़कों पर विरोध करते हुए देखकर दुखी हूं।मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें न्याय मिले। #IStandWithWrestlers
इन क्रिकेटरों ने भी किया समर्थन
1983 वनडे वर्ल्ड कप के विजेता सदस्य रहे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मदनलाल ने भी यौन शोषण से पीड़ित पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया है। इस दौरान उन्होंने भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष और पूर्व रेसलर पीटी ऊषा के बयान को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई है। मदनलाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”हमारे खेल में पुरुषों और महिलाओं के साथ समस्या यह है कि वे अपने खिलाड़ियों के साथ कभी खड़े नहीं होते हैं।”
वहीं पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी महिला पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया है। इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”भारतीय एथलीट हमेशा हमारा गौरव होते हैं, न केवल तब जब वे हमारे लिए पदक प्राप्त करते हैं …”
बताते चलें कि, प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों ने सभी खिलाड़ियों और विपक्षी नेताओं समेत देश के किसानों और खाप पंचायतों से समर्थन की मांग की थी।उसके बाद से तमाम दिग्गज हस्तियां अपने-अपने तरीके से महिला पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं।