IPL 2023 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट की करारी शिकस्त दी है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 21 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार पारी खेलकर 47 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 98 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने KKR द्वारा दिए गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 13 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगा दी। जो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक रहा। यशस्वी जायसवाल की इस पारी का ढेर सारे दिग्गजों मुरीद हो गए हैं। उसमें से एक बड़ा नाम टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का भी है। जिन्होंने इस युवा बल्लेबाज को जल्द ही टीम इंडिया में देखने की उम्मीद जताई है।
रवि शास्त्री का बयान
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि, “जायसवाल हर उस व्यक्ति को प्रभावित करते हैं जो उन्हें देखता है। ऑफ-साइड की तरफ शॉट्स खेलते वक्त उनका सिर बिल्कुल स्थिर है और फुटवर्क भी अच्छा है।21वर्ष के लड़के के लिए यह बेहतरीन है।उन्होंने आगे कहा कि”तुरंत (जल्द से जल्द उन्हें भारत में कॉल-अप मिलेगा?)। चयनकर्ता टीम में उसे देखना पसंद करेंगे। क्योंकि लम्बे इंतजार के बाद उन्हें ऐसी प्रतिभा देखने को मिल रही है।जो सभी प्रारूपों में इतना अच्छा हो।और विशेष रूप से, सफेद गेंद के क्रिकेट में, टी20 क्रिकेट में, चाहे कोई भी हो, वह टीम में चलता है। उसका नाम सबसे पहले चुना जाएगा।”
BCCI से भी मिला ग्रीन सिग्नल
यशस्वी जयसवाल की आतिशी पारी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जयशाह भी अपने आप को नहीं रोक सके। उन्होंने भी इस युवा बल्लेबाज की तारीफ में कसीदे पढ़े। जयशाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यशस्वी जयसवाल का बखान करते हुए लिखा कि,”यंग की एक खास दस्तक यशस्वी जायसवाल!सबसे तेज IPL अर्धशतक लगाकर आपने अपने खेल के प्रति जबरदस्त धैर्य और जुनून दिखाया है।इतिहास रचने पर बधाई!आप भविष्य में भी इस बेहतरीन फॉर्म को जारी रख सकते हैं।
जयशाह के इस ट्वीट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि, युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम के लिए हरी झंडी मिल गई है। अब बस उसका ऐलान होना बाकी है।
विराट बोले- क्या टैलेंट है?
युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की आतिशी पारी का विराट कोहली भी कायल हो गए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें यशस्वी को टैग करते हुए लिखा कि, यह वैसी पारी थी, जो मैंने पिछले कुछ समय की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी देखी है। उसमें कुछ तो है, क्या टैलेंट है?
बताते चलें कि यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए 12 मुकाबलों में 575 रन बनाए हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं।