Homeworld cup 2023वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव के बाद गुवाहाटी पहुंचा दिग्गज स्पिनर, अक्षर...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव के बाद गुवाहाटी पहुंचा दिग्गज स्पिनर, अक्षर पटेल के बाहर होने पर….

वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ होने में अब एक सप्ताह से भी कम का वक्त बाकी है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आगामी 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले मेजबान भारत ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव की अंतिम तारीख यानी 28 सितंबर को एक बड़ा बदलाव करते हुए अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन को टीम में शामिल किया। दरअसल अक्षर पटेल एशिया कप के सुपर 4 राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। अक्षर पटेल की बाएं हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव आया था। इसके बाद वह भारतीय टीम से अलग हो गए थे। एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया था।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान आर अश्विन को टीम का हिस्सा बनाया गया जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। अक्षर पटेल के पूरी तरीके से फिट न होने की स्थिति में आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के नामों पर चर्चा की जा रही थी। अंत में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने बाजी मार ली। उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया। आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के दो शुरुआती मुकाबले में 4 विकेट चटकाए थे।

https://x.com/KohliSensation/status/1707382658798600199?s=20

बताते चलें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम 28 सितंबर को गुवाहाटी पहुंच चुकी है। जहां रविचंद्रन अश्विन भी टीम के साथ ट्रैवल करते हुए नजर आए हैं। आर अश्विन उन अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल है, जो साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थे।आर अश्विन को उस टूर्नामेंट में केवल दो मुकाबले खेलने का मौका मिला था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल का महत्वपूर्ण मैच भी शामिल था। उस मैच में आर अश्विन ने अपने 10 ओवरों में 52 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमल गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय