भारतीय टीम के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली 34 वर्ष के हो गए हैं। उन्होंने बतौर बल्लेबाज 483 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए 72 शतक लगाए हैं। और इस समय वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। हालांकि विराट की बढ़ती उम्र के साथ भारतीय क्रिकेट में उनका उत्तराधिकारी कौन होगा इस पर भी चर्चा शुरू हो गई है। यह चर्चा बिल्कुल उसी तरीके से है जिस प्रकार सचिन तेंदुलकर के ढलान के दिनों में उनका उत्तराधिकारी खोजा जा रहा था। जिसकी पूर्ति विराट कोहली ने आकर की थी। भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को विराट का उत्तराधिकारी बताया है।
चटगांव टेस्ट में गिल का शानदार प्रदर्शन
23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाया। उन्होंने 152 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली। जिसके बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने कहा कि “शुभमन गिल में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जैसी प्रतिभा है। गिल फर्स्ट क्लास प्लेयर हैं। विराट के बाद गिल ही भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज साबित होंगे।मेरे आकलन में वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के एक बेस्ट प्लेयर हैं।”
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिल
आपको बता दें सुभमन गिल ने अभी तक भारतीय टीम के लिए कुल 12 टेस्ट मैचों में 33.76 की औसत से 709 रन बनाए हैं। इसकी अतिरिक्त उन्होंने भारत के लिए 15 वनडे खेले हैं। जिसमें उनके नाम 687 रन है। इस दौरान का औसत 57.25 का तथा स्ट्राइक रेट 99.13 का रहा है। जबकि टी-20 में अभी उन्हें पदार्पण करने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में विराट का उत्तराधिकारी कौन होगा यह अभी भी एक बड़े डिबेट का हिस्सा है।