Homeफीचर्डवैवाहिक बंधन में बंधे अक्षर और मेहा, क्रिकेटर के डांस का वीडियो...

संबंधित खबरें

वैवाहिक बंधन में बंधे अक्षर और मेहा, क्रिकेटर के डांस का वीडियो वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। 23 जनवरी को भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी का विवाह संपन्न होने के बाद बृहस्पतिवार को हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल से विवाह कर लिया। अक्षर और मेहा का विवाह गुजरात के बड़ोदरा में संपन्न हुआ। अक्षर की बारात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हे की वेशभूषा में अक्षर पटेल अपनी दुल्हनिया मेहा के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षर पटेल के वैवाहिक कार्यक्रम में गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भी शिरकत की। जयदेव उनादकट ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षर पटेल के विवाह की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किया है।

कौन है मेहा पटेल

साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ हुए तीन मैचों के टी-20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन के दमपर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम करने वाले, अक्षर पटेल को आज कौन नहीं जानता।वह रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम के एक उभरते आलराउंडर के रूप में देखे जा रहे हैं। परंतु आपको बता दें अक्षर पटेल की दुल्हनिया मेहा पटेल भी कुछ कम नहीं है। मेहा पटेल पेशे से एक न्यूट्रीशियनिस्ट हैं। जो सोशल मीडिया पर लोगों से डाइट का प्लान शेयर करती रहती हैं।मेहा और अक्षर पटेल की पिछले वर्ष 20 जनवरी को सगाई हुई थी। जब अक्षर ने अपने जन्मदिन को अचानक से सगाई समारोह में बदल दिया था। इसके अलावा अक्षर और मेहा कई बार छुट्टियों के समय अमेरिका सहित कई देशों में घूमने जाते रहे हैं।

क्रिकेट से लिया था ब्रेक

अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दौरान निजी कारणों का हवाला देकर क्रिकेट से ब्रेक लिया थी। जिस कारण वह न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान वनडे सीरीज से बाहर रहे थे। इसके अलावा अक्षर पटेल आज से शुरू हो रहे तीन मैचों के टी20 सीरीज में भी नहीं प्रतिभाग कर रहे हैं। वह आगामी 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय