Homeफीचर्डV. Kohli ने बुरा झेलाया..Team India का सेलेक्शन फंसाया

संबंधित खबरें

V. Kohli ने बुरा झेलाया..Team India का सेलेक्शन फंसाया

विराट कोहली ने बुरा झेलाया, टीम इंडिया का सेलेक्शन फंसाया। जैसा कि, हम सब जानते हैं, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। लेकिन यह ऐलान सिर्फ शुरूआती 2 मैचों की स्क्वाड का था। जिसमे से एक मैच खेला भी जा चुका है और दूसरा टेस्ट मैच 2 फ़रवरी से शुरू होने वाला है। लेकिन तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए स्क्वाड ऐलान होना अभी बाकी है। रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि, 30 जनवरी यानी कि कल टीम का ऐलान होने वाला था। होने वाला था तो फिर हुआ क्यों नहीं? जी सावल यही है कि, आखिर क्यों नहीं हो रहा टीम इंडिया का तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान?

दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि, तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान ना होने के पीछे, विराट कोहली का हाथ है। दरअसल..कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि..
कोहली ने झेलाया..टीम का सेलेक्शन फंसाया
• विराट कोहली की उपलब्धता (Availability) के बारें में चयनकर्ताओं को कोई जानकारी नहीं है।
• विराट कोहली तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं।
• सेलेक्टर्स इसी वजह से तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट मैच की टीम सलेक्ट नहीं कर पाए हैं।
• इसी लिए अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ।
• अगर विराट कोहली अपनी उपलब्धता (Availability) के बारें में चयनकर्ताओं को बता देते तो दूसरे टेस्ट मैच के लिए जो नई टीम का ऐलान हुआ उसी के साथ तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान भी हो जाता।
• गौरतलब है कि..विराट कोहली ने निजी कारणों से पहले 2 टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लिया था।
• ऐसा बताया जा रहा कि..विराट कोहली किसी फैमिली इमरजेंसी के चलते बाहर हैं।

हम सभी को इंतज़ार है, विराट कोहली की वापसी का और उम्मीद है कि, उनके घर में सब कुशल मंगल हो।

BCCI इस दिन कर सकती है स्क्वाड का ऐलान
अब 30 जनवरी को तो टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ। ऐसे में अब माना जा रहा है कि, 31 जनवरी यानी आज या फिर 1 फ़रवरी तक, BCCI आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान कर सकती है। यहाँ पर केएल राहुल की आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम में वापसी हो सकती है। वहीं जडेजा पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। दरअसल, रविन्द्र जडेजा चोट के बाद रिहैब के लिए NCA पहुँच चुके हैं।

आपके हिसाब से तीसरे, चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड कैसी होनी चाहिए किस खिलाड़ी को करना चाहिए बाहर और किसे अंदर? आपकी जो भी राय है आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय