इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बवालों से घिरा रहा। इस मुकाबले में जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 रनों से जीत दर्ज की। वहीं जॉनी बेयरस्टो का विवादित तरीके से रन आउट होना चर्चा के केंद्र में रहा। इन सबके बीच सबसे अधिक सुर्खियां उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर और MCC के सदस्यों के बीच हुई नोकझोंक ने बटोरी। परंतु इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रशंसक जिस तरीके से आस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नजर आए वह काफी चिंताजनक है। इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें वह MCC के सदस्यों के साथ उलझते हुए नजर आए।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जब मुकाबले को लंच के समय रोका गया तो लॉर्ड्स स्टेडियम के लॉन्ग रूम में जाते समय MCC के सदस्यों के साथ उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की कहासुनी हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद इस घटना की जमकर आलोचना हो रही है। इस प्रकरण को लेकर MCC ने अपनी ओर से एक बयान जारी करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के साथ हुई गाली-गलौज और हाथापाई करने वाली घटना की जांच की जाएगी। उससे पहले MCC ने तीन सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है। इस प्रकरण को लेकर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने भी एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने इस घटना को निराशाजनक बताया है।
ऐसी घटना अपमानजनक
लार्ड्स में हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार पर बातचीत करते हुए उस्मान ख्वाजा ने एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि, “लार्ड्स मेरे पसंदीदा मैदानों में से एक है। इस मैदान में खेलने पर हमेशा से सम्मान मिलता आया है। खासकर जब आप लॉन्ग रूम मैं बैठे लोगों के बीच से होकर गुजरते हैं। अगर कोई मुझसे पूछता है कि खेलने के लिए सबसे अच्छी जगह कहां है तो मैं हमेशा लार्ड्स का नाम ही लूंगा। परंतु आज सदस्यों ने जो कुछ कहा वह काफी निराशाजनक था।”
उस्मान ख्वाजा ने आगे कहा कि, प्रशंसक और कुछ सदस्य काफी अच्छे हैं। परंतु कुछ बातें जो सदस्यों के मुंह से निकल रही थी। वह वास्तव में निराशाजनक था। मेरे लिए बस खड़े होकर हूं वहां यह सब सुन लेना उचित नहीं था। इसलिए मैंने उनसे कुछ बातचीत की। उनमें से बहुत सारे लोगों ने बहुत कुछ कहा और कई बड़े आरोप भी लगाए। वे आगे बढ़ते रहे, मैंने कहा कि ठीक है आप की मेंबरशिप है। इसलिए मैं उन्हें पॉइंट कर रहा था। मैं सदस्यों से बेहतर व्यवहार की उम्मीद करता हूं। यह जो हुआ काफी अपमानजनक है।