HomeT20 World Cupइस अमेरिकी खिलाड़ी ने सूर्य कुमार पर साधा निशाना! USA vs IND...

संबंधित खबरें

इस अमेरिकी खिलाड़ी ने सूर्य कुमार पर साधा निशाना! USA vs IND मुकाबले से पहले दिया बड़ा बयान

अमेरिकी टीम में शामिल भारतीय मूल के खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। अब 12 जून को अमेरिका का मुकाबला भारतीय टीम से होने जा रहा है, USA की इस टीम में नेत्रवलकर सहित 4 भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं और भारतीय टीम से मुकाबला करने के लिए बेताब हैं, वहीं सौरभ नेत्रवल्कर ने सूर्यकुमार यादव का विकेट चटकाने को लेकर भी अपनी उत्सुकता जाहिर की है।

नेत्रवलकर का बड़ा बयान

अमेरिकी टीम के सौरभ टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया में शामिल अपने पुराने दोस्तों से मुकाबला करने के लिए काफी उत्साहित हैं क्योंकि ये जूनियर टीम में भारत के लिए खेल चुके हैं और टीम इंडिया के कइ खिलाड़ी इनके पूर्व साथी रहे हैं जिसके चतले उनसे इनकी अच्छी पहचान भी है। नेत्रवल्कर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान एक बड़ा बयान दिया।

अपने बयान में सौरभ ने कहा, “मैं उन सभी को जानता हूं और सूर्या (यादव) और मैं मुंबई अंडर 15, अंडर 17, अंडर 19 के लिए एक साथ खेल चुके हैं। यह देखना बहुत अच्छा है कि उन्होंने क्या हासिल किया है और उनका विकेट लेना भी अच्छा होगा। भारत के खिलाफ खेलना वास्तव में भावनात्मक होगा।”

पाकिस्तान को हराने के बाद सौरभ ने कहा-

आपको बता दें, अभी हालिया समय में पाकिस्तान से हुए टी20 मुकाबले के दौरान सौरभ ने सुपर ओवर के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी अमेरिकी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई जिस पर नेत्रवल्कर ने कहा, “यह (सुपर ओवर डालूंगा) पहले से तय नहीं था और नियमित 20 ओवर के बाद ही कप्तान (मोनांक पटेल) और कोच (स्टुअर्ट लॉ) ने मुझे इसके बारे में सूचित किया था। मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए मैं उनका आभारी हूं।”

इंग्लैड टीम के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आगे कहा, “योजना सीधी थी कि मैं दाएं हाथ के बल्लेबाजों को वाइड यॉर्कर फेंकने की कोशिश करूंगा और इसे उसकी पहुंच से बाहर रखने की कोशिश करूंगा, क्योंकि उस तरफ की बाउंड्री बड़ी थी। पहली गेंद पर बल्लेबाज शिफ्ट हुआ और उसे वाइड नहीं मिला और दूसरी गेंद पर वह टिके रहे और फिर, मुझे कुछ वाइड मिलीं, क्योंकि मैं वाइड लाइन की कोशिश कर रहा था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय