Homeफीचर्डIPL में धोनी-जडेजा में बवाल, अब खड़ा हुआ सवाल! खेलेंगे Qualifier 1?

संबंधित खबरें

IPL में धोनी-जडेजा में बवाल, अब खड़ा हुआ सवाल! खेलेंगे Qualifier 1?

महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा, चेन्नई सुपर किंग्स के जय-वीरू लेकिन ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे से अब, तेरा साथ हम छोड़ेंगे, का सफ़र शुरू हो गया है। क्योंकी ऐसा माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच सब ठीक नहीं है। तो क्या थला धोनी और सर जडेजा के बीच जंग छिड़ गयी है?

सबसे पहले आपको दिखाते हैं वो ट्वीट जिसकी वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि MSD और जडेजा के बीच अब सब ठीक नहीं। जडेजा ने एक फोटो शेयर किया है जिसमे लिखा हुआ है “Karma will get back at you, sooner or later it surely will.” यानी “आपका कर्म वापस आता है। आज नहीं तो कल। लेकिन यह बात पक्की है कि वापस आएगा।” और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘Definitely’ इसपर उनकी वाइफ रीवाबा जडेजा उन्हें सपोर्ट करती हुई नजर आईं और उन्होंने इसपर रिप्लाई करते हुए लिखा, “Follow your own Path…” यानी आप अपने खुद के बनाये हुए रस्ते पर चलें।

अब आपको बताते है इस गरमा-गर्मी की शुरुआत कहाँ से हुई। दरअसल, चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL का 67वां लीग मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। इस मुकाबले में जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 50 से ज्यादा रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

इस मुकाबले की एक विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसमे महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा में बहसा-बहसी देखने को मिल रही है। इसमें धोनी जडेजा को कुछ समझा रहें है और जडेजा उन्हें जवाब दे रहें हैं।

वैसे ये पहली बार नहीं जब जडेजा और धोनी आमने-सामने आए हो। आपको याद होगा कि पिछले साल IPL के दौरान धोनी और जडेजा के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं। जडेजा ने IPL 2022 के शुरुआती कुछ मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया था। इसके बाद जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स से रिलेटेड सभी पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया से डिलीट कर दिए थे। लेकिन फिर महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे बात-चीत की जिसके चलते जडेजा इस साल भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नज़र आ रहें हैं।

और कुछ वक़्त पहले CSK के फैंस के लिए जडेजा ने कहा था कि मैं जब भी बल्लेबाजी करने आता हूँ लोग धोनी का नाम चिलाते हैं। वैसे ये कहते हुए जडेजा काफी उदास नज़र आए थे। लेकिन ये बात वो भी जानते हैं की CSK के फैंस के माही सिर्फ खिलाड़ी नहीं उनके थला हैं।

वैसे माही और जड्डू के बीच हुई अनबन से लोगो के दिमाग में येभी सवाल उठ रहा होगा कि क्या रविंद्र जडेजा आज का क्वालीफ़ायर मुकाबला खेलंगे या नहीं?
तो हम आपको बता दें हम सब जानते हैं कि रविंद्र जडेजा, MS Dhoni की कितनी इज्ज़त करते हैं क्योंकी धोनी के कहने पर ही जडेजा ने CSK की ओर से खेलते हुए दिख रहें हैं। ये खेल है इस खेल में कहा-सुनी गरमा-गर्मी हो जाती है इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं कि कोई खिलाड़ी अपनी टीम का साथ छोड़ दे। तो बिलकुल आज हम रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए भी देखेंगे और उसे जिताते हुए भी देखेंगे।

वैसे क्या आप रविंद्र जडेजा के फैन हैं?
और क्या आप चाहते हैं कि जडेजा CSK की ओर से ही खेलते रहें?
जडेजा और CSK फैंस कमेंट सेक्शन में हमें ज़रूर बताएं…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय