Homeफीचर्ड23 अगस्त से IPL के तर्ज पर शुरू होगा UPCL का आयोजन,भुवी...

संबंधित खबरें

23 अगस्त से IPL के तर्ज पर शुरू होगा UPCL का आयोजन,भुवी समेत कई बड़े चेहरे होंगे शामिल?

देश में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट इवेंट इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(UPCA) एक क्रिकेट लीग शुरू करने जा रहा है। जिसके प्रथम संस्करण में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, इन टीमों के मालिकाना हक के लिए 15 अगस्त को तथा खिलाड़ियों के लिए 16 अगस्त को नीलामी कराई जाएगी। स्पोर्ट्स वेबसाइट इनसाइड स्पॉट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि यूपी क्रिकेट लीग आगामी 23 अगस्त से शुरू होगा जिसके अंतर्गत कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। इसे 10 से 15 दिनों के भीतर संपन्न कराए जाने का प्लान है।

अगर ऐसा होता है तो इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर यूपी अपना खुद का लीग आयोजित करने वाले उन राज्यों में शामिल हो जाएगा। इससे पहले तमिलनाडु समेत कई अन्य राज्य इस तरीके की पहल कर चुके हैं। यूपी क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेलने वाली 6 टीमों के दरमियान कल 90 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। जिसमें मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, नोएडा और लखनऊ की टीमों को शामिल किया गया है। वहीं इस टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले कानपुर के कमला क्लब में क्रिकेटरों के एक कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।

यूपी क्रिकेट लीग की शुरुआत 23 अगस्त से हो रही है, जिसके लिए 16 अगस्त को खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। उससे पहले कुल 6 टीमों का मालिकाना हक रखने वाली कंपनियों का निर्धारण 15 अगस्त को हो जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस सीरीज में कई बड़े नाम नजर आएंगे जो IPL का भी हिस्सा रह चुके हैं। 16 अगस्त को इन खिलाड़ियों का ऑक्शन लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। जहां फ्रेंचाइजी टीमें इन पर बोली लगाएंगी। आने वाले समय में यह लीग प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाएगा। जिसमें सबसे अधिक नेटवर्थ रखने वाली टीमों को 5 साल के लिए मौका दिया जाएगा, वहीं इस लीग में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का बेस प्राइज 25 हजार रुपए निर्धारित किया है।

बताते चलें कि, इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के कई नामी-गिरामी खिलाड़ियों की खेलने की संभावना जरूर है,परंतु अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, करण शर्मा, रिंकू सिंह शिवम मावी जैसे खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनेंगे। परन्तु सूत्रों के हवाले से यह जरूर कहा जा रहा है कि प्रियम गर्ग को मेरठ की टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय