मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल में जगह बना ली है। डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने यूपी वारियर्स को 72 रनों से मात दी। इस मैच में मुंबई की तरफ से इजाबेल वॉन्ग ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। उन्होंने यूपी वारियर्स की पारी के 13 ओवर में लगातार तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर हैट्रिक विकेट हासिल किया। जिसके चलते यूपी वारियर्स की पूरी टीम 110 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में इजाबेल वॉन्ग अपनी टीम के लिए कुल 4 विकेट चटकाए।
MI ने दिया बड़ा लक्ष्य
एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इस दौरान मुंबई के लिए नैटली सीवर ने 38 गेंदों पर 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली।सीवर ने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इसके अलावा गेंदबाजी करते वक्त ग्रेस हैरिस का अहम विकेट भी हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते वक्त लड़खड़ाई यूपी वारियर्स
183 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स की शुरुआत खराब रही। महज 21 रन के स्कोर पर टीम ने अपने तीन अहम शुरुआती बल्लेबाज को गंवा दिया। इस दौरान श्वेता सेहरावत 1 रन, तहलिया मैक्ग्रा 7 रन और कप्तान एलिसा हीली 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।यूपी वारियर्स की तरफ से एक मात्र बल्लेबाज किरण नवगिरे ही क्रिज पर टिक सकी। परंतु वह भी 27 गेंदों पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।फिलहाल WPL का फाइनल मैच रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, इजाबेल वॉन्ग, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और साइका ईशाक।
यूपी वॉरियर्ज प्लेइंग XI
एलिसा हीली (विकेटकीपर और कप्तान), श्वेता सेहरावत, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, दीप्ति शर्मा, अंजलि सर्वनी, पार्श्वी चोपड़ा और राजेश्वरी गायकवाड़।