चीन के हांगझोऊ शहर में संपन्न हो रहे एशियन गेम्स 2023 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 रनों से मात दे दी है। इसके साथ ही अफगानिस्तान एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। जबकि श्रीलंकाई टीम एशियन गेम्स से बाहर हो गई है। अफगानिस्तान के इस जीत के साथ एक अनोखा वाकया घटा है। दरअसल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 24 घंटे के अंदर अलग-अलग फार्मेट में दूसरी बार हार का स्वाद चखा दिया है। यह अनोखा कारनामा इसलिए संभव हुआ क्योंकि मंगलवार को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के वार्मअप मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पटखनी दी थी। इसके बाद चीन के हांगझोऊ में अफगानों ने एक बार फिर से श्रीलंकाई टीम के दांत खट्टे कर दिए।
दरअसल एशियन गेम्स में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का चयन किया था। इसके बाद अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में नूर अली जादरान (51 रन) के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 10 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाएं। जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 108 रनों पर सिमट गई।
एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में अब अफगानिस्तान की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। पाकिस्तान की टीम हांगकांग के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी और यशस्वी जायसवाल के शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने नेपाल को 23 रनों के अंतर से हराया था।
बहरहाल, भारत सेमीफाइनल मुकाबले में कौन सी टीम से टकराएगा यह अभी तक तय नहीं है। क्योंकि चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश और मलेशिया की भिड़ंत होने वाली है। इन दोनों टीमों में से जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह भारत से दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलेगी। हालांकि यदि भारत और पाकिस्तान दोनों अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतने में सफल होते हैं, तो 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले में दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने नजर आएंगी।