Homeफीचर्डअनफिट रोहित को लेकर कपिल देव का बड़ा बयान, कहा कप्तानी के...

संबंधित खबरें

अनफिट रोहित को लेकर कपिल देव का बड़ा बयान, कहा कप्तानी के लायक…

चोट के चलते भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों के सीरीज से बाहर चल रहे भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने निशाना साधा है। 1983 में खेले गए वनडे विश्वकप को भारत की झोली में डालने वाले विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने रोहित की फिटनेस को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की क्षमता को लेकर कोई संदेह नहीं है। वह पिछले एक दशक से विराट कोहली के साथ भारतीय बल्लेबाजी के एक मजबूत स्तंभ रहे हैं। लेकिन उनकी फिटनेस सबसे बड़ी चिंता है।

कप्तान का फिट होना अधिक जरूरी

कपिल देव ने कहा कि, क्या रोहित शर्मा फिट हैं। कप्तान ऐसा होना चाहिए जो अन्य खिलाड़ियों को फिट रहने के लिए प्रेरित करें। टीम के साथियों को अपने कप्तान पर गर्व महसूस होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, “मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि रोहित की फिटनेस पर संदेह है। रोहित की इस बात को लेकर खूब आलोचना की गई कि कप्तान बनने के बाद उनके बल्ले से अधिक रन नहीं निकले। मैं इससे सहमत हूं परंतु मुझे लगता है कि उनके क्रिकेट कौशल में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। वह एक सफल क्रिकेटर है। अगर वह फिट हो जाते हैं तो पूरी भारतीय टीम उनके इर्द-गिर्द जुट जाएगी।

बांग्लादेश दौरे पर हुए थे चोटिल

आपको बता दें रोहित शर्मा बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। उस दौरान उनके हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। जिसके बाद वह तीसरा वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेल पाए थे। इस समय श्रीलंका के खिलाफ हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज से भी वह बाहर है।टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान तथा सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज मे वह बतौर कप्तान वापसी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय