टीम इंडिया के उभरते सितारे उमरान मलिक ने अपनी तेज स्पीड के कारण तमाम दिग्गजों का ध्यान आकर्षित किया है। वह भारत के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर उमरान मलिक के मुरीद हो गए थे। उस वक्त उन्होंने कहा था कि, मैं सचिन तेंदुलकर के बाद उमरान मलिक को खेलते हुए देखकर सबसे अधिक उत्साहित हूं।”इसके अलावा अन्य क्रिकेटरों ने भी उमरान मलिक की तारीफों का पुल बांधा था। इसी बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने न सिर्फ उमरान मलिक की तारीफ की है बल्कि उन्होंने उमरान को एक उभरता सितारा भी बताया है।
सुपरस्टार बनेंगे उमरान
दोहा की मेजबानी में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने पहुंचे ब्रेट ली ने उमरान मलिक की जमकर तारीफ की और उन्हें एक उज्जवल भविष्य वाला खिलाड़ी बताया। दोहा में जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि, क्या उमरान मलिक को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होना चाहिए? इसके जवाब में ब्रेट ली ने कहा- क्यों नहीं? मेरी राय में वह टेस्ट क्रिकेट के एक परफेक्ट खिलाड़ी है।उमरान मलिक एक युवा खिलाड़ी है जो सुपरस्टार बनने की राह पर है उनके पास अच्छी खासी स्पीड है और उनका रनिंग और बॉलिंग एक्शन भी काफी शानदार है।
ब्रेट ली ने आगे कहा कि, उमरान मलिक का एप्रोच जबरदस्त है। मैं उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने के लिए निश्चित तौर पर हां ही कहूंगा। इसके अलावा ब्रेट ली ने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया को उनकी कमी खल रही है।
उमरान मलिक का क्रिकेट करियर
23 वर्षीय उमरान मलिक ने 26 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक उमरान मलिक ने 8 वनडे और 8 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम क्रमशः 13 और 11 विकेट दर्ज हैं।उमरान मलिक 150 से 155 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली गेंद डालने में सक्षम है। उमरान को अभी तक टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका नहीं मिला है।