इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज शुक्रवार को हो रहा है। यह टूर्नामेंट जहां कई युवा सितारों को उभरने का मौका देता है।वहीं कई अनुभवी खिलाड़ी IPL के जरिए भारतीय टीम में दोबारा वापसी का सपना भी संजोए रहते हैं। उनमें से बड़ा नाम टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज उमेश यादव का भी है। वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा है। बतौर गेंदबाज वह IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम में वापसी करने का सपना भी देख रहे हैं। उमेश यादव ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को विराम देने के संकेत दिए हैं।
IPL में बेहतरीन प्रदर्शन पर फोकस
कोलकाता नाइट राइडर्स के 35 वर्षीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आजतक से बातचीत में कहा कि,”वर्ल्ड कप का आयोजन हर चौथे वर्ष होता है। शायद यह मेरे लिए विश्वकप का हिस्सा बनने का आखिरी मौका होगा। मुझे आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में एंट्री मारनी होगी। क्योंकि दोबारा वर्ल्ड कप का आयोजन चार वर्ष बाद होगा। इसलिए मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि उस समय तक खेलता रह पाऊंगा। इसलिए इस सीजन में, मैं दमदार खेल दिखाना चाहता हूं, ताकि मुझे अगले 4 साल तक इंतजार न करना पड़े।
पिछले सीजन में किया था कमाल
IPL 2022 में उमेश यादव ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पिछले वर्ष उन्होंने 12 मुकाबलों में 16 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनकी इकोनामी भी 7.06 की रही थी। उमेश यादव ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला 4 साल पहले खेला था। टेस्ट टीम में उमेश यादव भारतीय टीम का एक मजबूत हिस्सा हैं। परंतु सफेद बाल क्रिकेट में वह उतना अधिक प्रभावित नहीं कर पाए हैं।