Homeबड़ी खबरेंयुगांडा ने रचा इतिहास,जिंबॉब्वे का पत्ता साफ, जाने T20 वर्ल्ड कप 2024...

संबंधित खबरें

युगांडा ने रचा इतिहास,जिंबॉब्वे का पत्ता साफ, जाने T20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने जा रही 20 टीमों कौन?

अगले वर्ष अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिहाज से जिंबॉब्वे क्रिकेट टीम दूर भाग्यशाली रही है। जिंबॉब्वे के खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए हैं। वहीं दूसरी तरफ युगांडा की टीम ने इतिहास रचते हुए T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह इस टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाली 20वीं टीम है। वही नामीबिया दक्षिण अफ्रीका के क्षेत्र से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी है। जिंबॉब्वे के लिए यह एक दुखद दौर है, क्योंकि वह लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप में जगह बनाने से चूक गए हैं। जिंबॉब्वे की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

जिंबॉब्वे की टीम को T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए युगांडा पर रवांडा की जीत का इंतजार था। परंतु मामला बिल्कुल इसके उल्टा हुआ। युगांडा ने क्वालीफायर टूर्नामेंट के अपने अंतिम मुकाबले में पहले रवांडा को 65 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद इस स्कोर को महज 8.1 ओवर में 9 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

जिंबॉब्वे इस समय सिकंदर राजा की अगुवाई में केन्या का सामना कर रही है। यदि वह यह मुकाबला जीत भी जाते हैं, तब भी क्वालीफाई करने से वंचित रह जाएंगे। क्योंकि अंक तालिका में उन्हें युगांडा और नामीबिया के हाथों मिली हार के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जिंबॉब्वे के बाहर होने के साथ T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली सभी 20 टीमों की पुष्टि हो गई है। वेस्टइंडीज और अमेरिका मेजबान होने के चलते इस वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं। जबकि T20 वर्ल्ड कप 2022 की शीर्ष 8 टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया है।

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली 20 टीमें

वेस्टइंडीज, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया, युगांडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय