Homeफीचर्डअंडर-19 के बाद भारत की सीनियर विमेंस क्रिकेट टीम इतिहास रचने को...

संबंधित खबरें

अंडर-19 के बाद भारत की सीनियर विमेंस क्रिकेट टीम इतिहास रचने को तैयार, जानिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल?

भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने शेफाली वर्मा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए पहले विमेंस T20 वर्ल्ड कप को अपने नाम कर इतिहास रच दिया है।परंतु अब बारी भारतीय सीनियर महिला खिलाड़ियों की है। जिन्हें दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में ही आयोजित होने वाले ICC महिला टी 20 विश्व कप में प्रतिभाग करना है। इस विश्व कप का आगाज आगामी 10 फरवरी से हो रहा है। जो 26 फरवरी तक चलने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम हरमनप्रीत की अगुवाई में टी20 विश्व कप इतिहास में पहली बार ट्राफी जीतकर अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवाने की कोशिश करेगी। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह पहला मौका है जब उसे महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच केपटाउन, गेकेबेरा और पार्ल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

पाकिस्तान से पहला मुकाबला

ICC विमेन्स T20 वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करने वाली सभी 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें भारतीय टीम को ग्रुप बी में इंग्लैंड, आयरलैंड पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है। टीम इंडिया 12 फरवरी को केपटाउन में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। जिसके बाद भारत 15 फरवरी को वेस्टइंडीज से अपना दूसरा, 18 फरवरी को इंग्लैंड से तीसरा, 20 फरवरी को आयरलैंड से चौथा मुकाबला खेलेगी। इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 23 फरवरी को तथा दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाना है।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम

हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय