भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तरफ से प्रचार करने के उद्देश्य से एक ट्रॉफी टूर आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ICC की ट्राफी को दुनिया भर में घुमाया जा रहा है। इसी प्लान के एक हिस्से के रूप में वनडे विश्व कप 2023 की ट्रॉफी मंगलवार को मुंबई के माहिम के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में लाई जाएगी। जिसकी मेजबानी और स्वागत के लिए स्कूल प्रशासन काफी उत्साहित है।
बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता जॉर्ज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि,“हम कल (मंगलवार) अपने स्कूल में विश्व कप लाएंगे। यह ‘ट्रॉफी टूर’ का एक हिस्सा है। अभी ट्रॉफी कोलकाता से लेह तक आई थी, जहां से यह मुंबई आ रही है। हमारा विद्यालय मुंबई का एकमात्र ऐसा स्कूल है जिसको ICC की ट्राफी का मेजबानी करने का दुर्लभ अवसर प्राप्त हुआ है।”सुनीता जॉर्ज ने आगे कहा कि, “ICC ट्रॉफी के आगमन पर 20 स्कूलों की क्रिकेट टीमों को भी आमंत्रित किया गया है। जिनके साथ मिलकर उसकी मेजबानी की जाएगी।”
बताते चलें कि, करीब तीन महीने बाद शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।इस सबके बीच राउंड रॉबिन के तहत कुल 45 लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। यह वर्ल्ड कप डेढ़ महीने से अधिक समय तक चलने वाला है। जिसमें कुल मुकाबलों की संख्या 48 रहने वाली है। गौर करने वाली बात यह है कि, इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि फाइनल भी इसी मैदान पर आयोजित होने वाला है।
ऐसे दर्शक जो चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच एक बड़े मुकाबले के इंतजार में रहते हैं। उनकी जानकारी के लिए बता दें, भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। जिनके बीच एक कांटे की टक्कर देखे जाने की उम्मीद है।