विश्व क्रिकेट की दो चिर प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत का दुनिया भर के प्रशंसक बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत जल्द ही आगामी एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में होने वाली है। आने वाले ढाई से तीन महीने के भीतर भारत और पाकिस्तान की टीमें 4-5 बार आमने-सामने हो सकती हैं। क्योंकि भारत पाकिस्तान आपस में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं। जिसके चलते ICC टूर्नामेंट में इन दोनों के बीच होने वाले मुकाबले अत्यंत चुनौतीपूर्ण होते हैं। द्विपक्षीय सीरीज में आपस में न खेलने के चलते इन दोनों टीमों के गेंदबाज और बल्लेबाज एक दूसरे से रूबरू नहीं होते,जिसके चलते एक-दूसरे का सामना करना बेहद मुश्किल होता है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज के बारे में बात करते हुए एक मजेदार बयान दिया है।दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से संयुक्त राज्य अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाज का सामना करने के बारे में सवाल किया गया। जिसका जवाब उन्होंने मजेदार ढंग से दिया और उससे होने वाले विवाद के उत्पन्न होने से पहले ही उस पर पूर्ण विराम लगा दिया।
रोहित का मजेदार जवाब
रोहित शर्मा ने कहा कि,”पाकिस्तान की टीम में सब अच्छे हैं। मैं किसी एक का नाम नहीं लूंगा पाकिस्तान टीम के सभी तेज गेंदबाज समान रूप से बेहतर हैं, मैं किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं करूंगा, इससे बड़ा विवाद पैदा हो जाता है। हम एक का नाम लेते हैं दूसरे को अच्छा नहीं लगता, दूसरे का नाम लेते हैं तो तीसरे को अच्छा नहीं लगता, सारे ही अच्छे हैं।”
बताते चलें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 तथा तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद इन दिनों वह रेस्ट पर हैं। उनके अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रविंद्र जडेजा समेत अन्य सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है। यह खिलाड़ी आगामी 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2023 में वापसी करते हुए नजर आएंगे।