Homeफीचर्डट्रेविस हेड ने टेस्ट ओपनर बनने से किया इनकार, जाने वजह

संबंधित खबरें

ट्रेविस हेड ने टेस्ट ओपनर बनने से किया इनकार, जाने वजह

हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को छठी बार चैपिंयन बनाने वाले ट्रेविस हेड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 14 नवंबर से खेला जाएगा। सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वार्नर सन्यास का ऐलान करने वाले हैं। जिसके बाद ओपनर की जगह खाली हो जाएगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में अब एक नए सलामी बल्लेबाज की तलाश है।

ऐसा माना जा रहा था डेविड वार्नर के रिटायरमेंट के बाद ट्रेविस हेड वनडे और टी-20 फार्मेट की तरह टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे,परन्तु उन्होंने इससे इनकार कर दिया है।

ट्रेविस हेड ने इसी साल की शुरूआत में डेविड वार्नर के चोटिल होने के बाद जिम्मेदारी संभाली थी। जहां उन्होने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया था। परन्तु ट्रेविस हेड ने पिछले कुछ समय में मध्य क्रम में अपने आप को मजबूती के साथ स्थापित किया है। परंतु बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में वह डेविड वॉर्नर का रिप्लेसमेंट नहीं बनने वाले हैं।

गुरुवार को पर्थ में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए ट्रेविस हेड ने कहा कि,“मध्यक्रम में चयनकर्ता मुझसे खुश हैं। मुझे लगता है कि,ओपनिंग करना एक विशेषज्ञ का काम है। जो लोग कुछ समय से टीम में आने का इंतजार कर रहे हैं, वे इसमें पहली सफलता के हकदार हैं। लेकिन सभी के साथ बातचीत जारी है, मेरा काम निर्धारित है। मैं भविष्य में खुद को बहुत अधिक घूमते हुए नहीं देखता।”

बताते चलें कि, सलामी बल्लेबाज के सबसे प्रबल दावेदारों में कैमरून बैनक्रॉफ्ट, मैथ्यू रेनशॉ और मार्कस हैरिस का नाम शामिल हैं, जो पिछले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश का हिस्सा थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय