IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर इस सीजन एक अमिट छाप छोड़ी है। इस सीजन तिलक वर्मा ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को कई बार जीत का स्वाद चखाया। भले ही मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस से दूसरा क्वालीफायर हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। परंतु MI के लिए सूर्य कुमार यादव और नेहाल वढ़ेरा और 20 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। IPL 2023 का यह सीजन जब बिल्कुल अपनी समाप्ति पर है, तो इस समय टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग तिलक के बैटिंग के मुरीद हो गए हैं। साथ ही उन्होंने तिलक वर्मा को उनकी गलतियों में सुधार करने की सलाह भी दे डाली है।
युवा खिलाड़ी के लिए वीरू का गुरु मंत्र
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने NDTV से बातचीत करते हुए कहा कि, “तिलक वर्मा को दो चीजों पर फोकस करना चाहिए। पहला वह अपनी फिटनेस में सुधार करें और दूसरा उन्हें अपने स्किल को पहचान कर उस पर मेहनत करनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें अपने माइंड सेट पर भी काम करना चाहिए। क्योंकि क्रिकेट में ऐसा अक्सर देखा जाता है कि जब आप लगातार अधिक क्रिकेट खेलता है तो उसमें आप समय के साथ खुद को बदल लेते हैं। लेकिन क्रिकेट न खेलते समय आपको अपनी फिटनेस और इस स्किल पर काम करने की जरूरत होती है। ठीक उसी प्रकार जैसे सूर्य कुमार यादव अपने शाट्स के लिए काफी प्रैक्टिस करते हैं।”
अपनी कमजोरियों पर काम करें
इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने तिलक वर्मा को लेकर एक और बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि, तिलक वर्मा मुझे मेरी याद दिलाते हैं जब मैं साल 1999 में भारत के लिए पहली बार क्रिकेट खेला था, तो मुझे शोएब अख्तर ने आउट कर दिया था। इससे पहले मेरा बैट नीचे आता बॉल मेरे पैड पर आकर लग गई थी। फिर दादा ने मुझे एक चीज बताई कि वापस जाइए और तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलने की प्रैक्टिस कीजिए, ताकि आप ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार हो सके।
वीरू ने आगे कहा कि, मैं पहले मिडिल ऑर्डर में खेला करता था तो उस दौरान मुझे स्पिनरों का अधिक सामना करना पड़ता था। मेरे खिलाफ जब तक तेज गेंदबाज आते थे। तब तक मैं सेंचुरी जड़ चुका होता था। उसी तरह से तिलक वर्मा को भी देखना होगा कि उसकी कमजोरियां कहां है। तिलक वर्मा को खुद की कमजोरियों को दूर करने पर फोकस करना चाहिए।”