इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम बल्लेबाज तिलक वर्मा को गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके को बाकायदा भुनाया भी। तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि वह रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर सिमरन हिट मायर को कैच दे बैठे। जिसके चलते टीम इंडिया यह मैच नहीं जीत सकी। परन्तु डेब्यू करने के बाद तिलक वर्मा को एक बड़ा सरप्राइज मिला है।
दरअसल उन्हें मुंबई इंडियंस के एक साथी खिलाड़ी का वीडियो मैसेज मिला। हैरत की बात यह है कि, वह अपने साथी खिलाड़ी को पहचान नहीं सके। परंतु जब उन्हें पता चला कि वह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस हैं, वह चौंक उठे। जिसके बाद ब्रेविक ने तिलक बर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखा और बताया कि उनके छक्के उन्हें काफी पसंद आए हैं, जो उन्होंने पारी की शुरुआत में जड़े थे।
डेवाल्ड ब्रेविस ने वीडियो में कहा कि, “आपको डेब्यू की बधाई! यह आपके और आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण क्षण है, मैं बस कल्पना कर सकता हूं कि आपके माता-पिता और हर कोई कितना खुश होगा। तुम्हें वहां अपना सपना जीते हुए देखना बहुत अच्छा है, और दूसरी तीसरी गेंद पर छक्के जड़ने पर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। बस इतना जान ले कि, आपको मेरा समर्थन और शुभकामनाएं मिलेंगे। सीरीज के बाकी मैचों में मैं आपका पूरा समर्थन करूंगा टीम इंडिया के लिए हर मैच जीतो। चियर्स ब्रादर।”
ब्रेविस का वीडियो संदेश पाकर तिलक वर्मा ने कहा कि, “बहुत अच्छा लगा यह प्यार था मुझे यह सचमुच बहुत पसंद आया। यह एक अद्भुत सरप्राइज था। मैं इसके बारे में सोच रहा था। मैं सोचा कि वह हम मेरे कोच मेरे परिवार का कोई सदस्य हो सकता है, दूसरा विकल्प मेरा भाई था। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे भाई हमेशा तुमसे प्यार करूंगा। हां और आपके मैसेज के लिए मैं वास्तव में सराहना करता हूं जल्दी फिर मिलेंगे। मैं तुम्हें अभी वीडियो कॉल करता हूं भाई धन्यवाद! आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।