इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम बैट्समैन तिलक वर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू करते हुए अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार सेंचुरी लगाई थी। जबकि तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने शुरुआती तीन टी-20 मुकाबलों में क्रमशः 39,51 और 49 रन बनाए हैं। ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों से आने वाले मुकाबले में ढेर सारी उम्मीदें हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले चौथे मुकाबले से पहले एक बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि आगामी मुकाबलों में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल कम से कम 1 ओवर गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।
गेंदबाजी कोच का बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने कहा कि, “जब आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जो काम कर सके तो बेहतर होता है, मैंने तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को अंडर-19 में गेंदबाजी करते हुए देखा है। इन दोनों में अच्छा गेंदबाज बनने की क्षमता हैं। वह इस लेवल पर काम करते हैं। जब आपको इस तरह के विकल्प मिलते हैं। तो यह काफी बेहतर होता है, हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्द गेंदबाजी करते हुए देखेंगे। हम इस पर काम कर रहे हैं, इसमें थोड़ा समय लगेगा जल्द ही यह खिलाड़ी कम से कम एक ओवर डालते हुए नजर आएंगे।”
चौथे मुकाबले से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पारस महाम्ब्रे ने कहा कि”यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा अच्छे गेंदबाज बनने में सक्षम हैं। मैंने उन्हें अंडर-19 के दिनों से गेंदबाजी करते देखा है।”
शानदार प्रदर्शन की उम्मीद
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा T20 मुकाबले कुछ ही समय में प्रारंभ होने वाला है। इस दौरान टीम इंडिया को तिलक वर्मा से एक बार फिर ढेर सारी उम्मीदें होंगी। वहीं पिछले मुकाबले में टी-20 डेब्यू करते वक्त महज एक रनों पर आउट होने वाले यशस्वी आज एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। फ्लोरिडा में इन दोनों बल्लेबाजों का अच्छी बल्लेबाजी करना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम T20 सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। और उसके ऊपर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है।