पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज सऊद शकील ने अभी हाल ही में श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। जिसके चलते पाकिस्तान के 27 वर्षीय इस बैटिंग ऑलराउंडर की तुलना वर्तमान समय के दिग्गज क्रिकेटरों से होने लगी है। प्रशंसकों के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने सऊद शकील को विराट कोहली और बाबर आजम की श्रेणी का बल्लेबाज बताया है। कामरान अकमल का कहना है कि, शकील जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि, कुछ सालों में वह विराट कोहली और बाबर आजम के क्लब में अपनी जगह बना लेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक दोहरा शतक के साथ कुल 295 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 147.50 का रहा था। वह इस टूर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। जिसके चलते कामरान अकमल ने इस बात की संभावना जताई है कि सऊद के पास आने वाले 3-4 वर्षों में विराट और बाबर आजम के स्तर तक पहुंचने की क्षमता है।
कामरान अकमल ने यूट्यूब पर एक वीडियो में कहा कि, “मैं सऊद शकील को एक अलग नजरिए से देख रहा हूं मैं उसे उस लीग में देख रहा हूं जिसमें विराट कोहली, बाबर आजम और अन्य पांच से छह खिलाड़ी शामिल है। हाल में उन्होंने जो प्रदर्शन दिखाया है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, तीन से चार साल में वह इन खिलाड़ियों के करीब पहुंच जाएंगे। यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है। जब कोई कम उम्र का बल्लेबाज शुरुआती टेस्ट क्रिकेट में उत्कृष्ट बल्लेबाजी करता है। तो यह शुभ संकेत है।”
बताते चलें कि, सऊद शकील ने अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 7 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उन्होंने एक दोहरा शतक के साथ 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका औसत 87.5 का है। इसके अलावा पांच वनडे मुकाबले में सऊद शकील ने एक अर्धशतक जड़ा है।