Homeworld cup 2023'यह वर्ल्ड कप ICC का नहीं BCCI का इंवेट है…',ऐसा बयान देकर...

संबंधित खबरें

‘यह वर्ल्ड कप ICC का नहीं BCCI का इंवेट है…’,ऐसा बयान देकर बुरे फंसे पाक टीम के डायरेक्टर, ICC करेगी समीक्षा

वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने प्वाइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान पक्का कर लिया। वहीं पाकिस्तान की टीम ‌को इस टूर्नामेंट में पहली बार हार का स्वाद चखना पड़ा। भारत से मिली इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी से लेकर फैंस और टीम मैनेजमेंट तक के लोग बौखलाए हुए नजर आए।हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने अपना आपा खो दिया और वह ICC के इस वर्ल्ड कप इवेंट को BCCI का इवेंट बताने लगे।मिकी आर्थर के इस बयान पर अब ICC की प्रतिक्रिया सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद मिकी आर्थर के इस बयान की समीक्षा करने वाला है।

दरअसल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान एक लाख से अधिक दर्शक मैदान पर मौजूद थे। परंतु उसमें वीजा न मिल पाने के कारण पाकिस्तान के दर्शक शामिल नहीं थे। जिसको लेकर मिकी आर्थर ने यह दावा किया कि पाकिस्तान टीम को दर्शकों का समर्थन नहीं मिला। इसलिए यह ICC का कोई इवेंट न होकर BCCI का द्विपक्षीय सीरीज जैसा लग रहा है।पाकिस्तान की हार के बाद मिकी आर्थर ने कहा कि,”ईमानदारी से कहूं तो ये ICC इवेंट जैसा नहीं लगा। ये द्विपक्षीय सीरीज जैसा लगा, ये BCCI इवेंट जैसा लगा। मैंने रात में अक्सर माइक्रोफोन से आने वाली ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ की आवाज नहीं सुनी।”

ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक,मिकी आर्थर के द्वारा दिए गए बयान पर बातचीत करते हुए ICC के अध्यक्ष ग्रेग बर्कले ने कहा,“हम जो भी आयोजन कराते हैं, उसकी कई बिंदुओं को लेकर आलोचना होती है।जो भी कमियों होंगी हम उसे दूर करेंगे और उन पर काम करने की कोशिश करेंगे, उन्हें बेहतर करने की कोशिश करें।यह शुरुआती मामला है।देखतें है कि पूरा टूर्नामेंट कैसे चलता है और हम समीक्षा करेंगे कि क्या है जो बदल सकते हैं, हम क्या बेहतर कर सकते हैं?हम वर्ल्ड कप और क्रिकेट से संबंधित सामान्य पेशकश को कैसे बेहतर बना सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह एक शानदार वर्ल्ड कप होगा।”

बताते चलें कि,14 अक्टूबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान की टीम पूरी तरीके से आत्म समर्पण करती हुई नजर आई। जहां पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। वहीं टीम इंडिया ने महज 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अजेय रहने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है। भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 8वीं बार हराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय