Homeफीचर्डवसीम जाफर की इस पोस्ट ने इंग्लैंड टीम की इज्जत की धज्जियां...

संबंधित खबरें

वसीम जाफर की इस पोस्ट ने इंग्लैंड टीम की इज्जत की धज्जियां उड़ाई, इसे देखकर नहीं रह जायेगा आपके खुशी का ठिकाना

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड का 106 रनों से सूपड़ा साफ करने के बाद सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर रख दिया। विशाखापट्टनम में टीम इंडिया ने अंग्रेजी टीम को 399 रनों का लक्ष्या दिया था, टार्गेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 292 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के हार के बाद पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा पोस्ट किया जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

क्या है वसीम जाफर का पोस्ट?

इंग्लैंड से हुए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के जीतने के बाद बसीम जाफर ने अपने ट्विटर पर एक ऐसा मजाकिया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक युवक प्रेंक करता हुआ दिखाई दे रहा है और यहां उसका प्रेंक उस पर ही भारी पड़ता हुआ नजर आया।

दरअसल, यह पोस्ट इंग्लैंड के पेसर गेंदबाज जेम्स एंडरसन के उस बयान की ओर इशारा कर रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “टीम इंडिया को हमारे बारे में यह अंदाजा नहीं है कि हम कितने लक्ष्य की उम्मीद कर रहे हैं” एंडरसन ने आगे कगा, “अगर टीम इंडिया 600 रनों का लक्ष्य भी हमें देती है तो हमारे अंग्रेजी खिलाड़ी उसको भेदन की क्षमता रखते हैं”

हालांकि, इस मौके पर वसीम ने जो वीडियो पोस्ट किया यह एंडरसन के उस बयान का जवाब है, जोकि टीम इंडिया ने 600 नहीं वल्कि मात्र 399 रनों का लक्ष्य ही दिया था और 292 पर इंग्लैंड को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपनी जबाज गेंदबाजी का शिकार बना लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय