वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रही है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेलकर करेगी।आज जब वर्ल्ड कप शुरू होने में 50 दिनों का वक्त बचा है, तब तक टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में अपना टीम संयोजन नहीं तलाश पाई है। रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुए पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। परंतु पूरे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के मध्य क्रम बल्लेबाज तिलक वर्मा का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है।
तिलक वर्मा ने 3 अगस्त को इसी सीरीज में डेब्यू किया है। जिसमें उन्होंने पहले टी-20 में 39 रन, दूसरे टी-20 में 51 रन, तीसरे टी-20 में नाबाद 49 रन, चौथे मैच में 7 रन और पांचवें टी-20 में 27 रनों की पारियां खेली। इस दौरान वह पांचों मुकाबलों में भारत की तरफ से दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर तिलक वर्मा ने प्रशंसकों से लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों तक का ध्यान खींचा है। युवा सनसनी तिलक वर्मा के शानदार प्रदर्शन को देखकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए उनकी वकालत कर दी है।
रॉबिन उथप्पा का बयान
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने T20 सीरीज के समापन के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत में कहा कि, “निश्चित तौर पर सेलेक्टर्स तिलक के नाम पर चर्चा करेंगे। टीम मैनेजमेंट काफी समय से ऐसे खिलाड़ी की तलाश में है जो लंबे समय तक टीम में खेले तो फिर तिलक इस कैटेगरी में बिल्कुल फिट बैठ रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी में अलग बात है।”
बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया पिछले 2-3 सालों से नंबर 4 और नंबर 5 के लिए एक नियमित बल्लेबाज की तलाश कर रही है। बीच में भारतीय क्रिकेट टीम की तलाश पूरी होती हुई भी नजर आई थी। जब श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था। वही नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने के लिए ऋषभ पंत ने अपने आप को स्थापित कर लिया था। परंतु इन दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से मुश्किल में है।