आगामी 7 जून को इंग्लैंड के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में शिरकत करने के लिए टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं। जहां एक तरफ क्रिकेट के प्रशंसक इस अहम मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इससे पहले आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय स्क्वाड को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रिकी पोंटिंग का मानना है कि टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में काफी कारगर साबित हो सकते हैं।
रिकी पोंटिंग का बयान
ICC के एक रिव्यु में रिकी पोंटिंग ने लिखा कि, “मैं सोच रहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या जैसे वैल्युएबल खिलाड़ी की दरकार है। पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की ओर से हिस्सा ले सकते हैं।” पोंटिंग ने आगे कहा कि, “हालांकि मुझे यह पता है कि हार्दिक पांड्या को टेस्ट मुकाबला खेलवाने के लिए काफी परेशानी होगी, परंतु एक मैच के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने प्रत्येक मुकाबले में गेंदबाजी करने की कोशिश की है वह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए वह एकमात्र टेस्ट मैच के लिए x-factor साबित हो सकते हैं।”
रिकी पोंटिंग की यह टिप्पणी अप्रासंगिक लग रही है क्योंकि हार्दिक पांड्या लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने साल 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से उन्हें फिटनेस की वजह से इस फॉर्मेट से दूर रखा जा रहा है। वह WTC के फाइनल के लिए चुनी गई भारतीय स्क्वाड का हिस्सा भी नहीं है। ऐसे में रिकी पोंटिंग की यह बात कहीं न कहीं ‘आउट आफ कांटेस्ट’ लग रही है।
WTC के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार।
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्कॉवड
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख़्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, मिचेल स्टार्क।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ।