Homeफीचर्डपाकिस्तान के खिलाफ तुरुप का इक्का साबित होगा ये खिलाड़ी, पूर्व दिग्गज...

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के खिलाफ तुरुप का इक्का साबित होगा ये खिलाड़ी, पूर्व दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के पहले मुकाबले से होना है। जबकि फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही 19 नवंबर को खेला जाएगा। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महा मुकाबला भी 15 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा बयान दिया है। दिनेश कार्तिक का मानना है कि, भारत-पाक मुकाबले में भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल से अच्छे प्रदर्शन की संभावना इसलिए जताई है। क्योंकि शुभमन गिल का रिकॉर्ड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काबिले तारीफ रहा है।

दिनेश कार्तिक का बयान

दिनेश कार्तिक ने ICC के हवाले से कहा कि, अहमदाबाद की पिच पिछले 6 से 8 महीनों में बल्लेबाजों के मुफीद रही है। इसलिए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में शुभमन गिल निश्चित ही कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल ने अहमदाबाद में काफी क्रिकेट खेला है और उन्होंने यहां शतक भी लगाए हैं।वह अहमदाबाद की पिच लेगा, उसे अपनी जेब में रखेगा और जहां भी जाएगा, उसे साथ लेकर जाएगा।”

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि, “वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच ब्लॉकबस्टर मुकाबला साबित होने वाला है। चूंकि पिछले वर्ष खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में यह मुकाबला काफी भयानक होने वाला है।”

बताते चलें कि अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में शुभमन गिल ने कुल 890 रन बनाए थे। जिस के बदौलत उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा शुभमन गिल के द्वारा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाए गए रनों की बात करें तो उन्होंने एक शतक के साथ इस मैदान पर 669 रन जड़े हैं। शुभमन को यह मैदान खूब भाता है। वह इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय