टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके लिए पिछले वर्ष खेला गया टी20 वर्ल्ड कप अच्छा नहीं गुजरा था। इसके अलावा IPL 2023 का सीजन भी केएल राहुल के लिए कुछ खास नहीं रहा।उनकी अगुवाई में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई जरूर नजर आई। परंतु वह स्वयं चोटिल होकर अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त पैर में चोट लगी थी।
इस कारण वह IPL 2023 के बचे हुए सत्र के साथ आगामी 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। इसी बीच केएल राहुल ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी की प्रशंसा की है।
केएल राहुल का बयान
केएल राहुल ने रणबीर इलाहाबादिया के एक यूट्यूब शो में महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बातचीत करते हुए बताया कि, एम एस धोनी कहते हैं कि, एक कप्तान के रूप में अपने हौसले पर हमेशा भरोसा रखो। एक लीडर और व्यक्ति के रूप में यहीं उन्होंने करके दिखाया है। राहुल ने आगे कहा कि, पहला निर्णय जो आप लेते हो उस पर हमेशा सवाल उठते हैं। परंतु उन्होंने कभी भी सवाल नहीं उठाया। अगर उन्हें किसी चीज को लेकर अच्छा महसूस नहीं होता तो वह उस पर सवाल नहीं उठाते और ना ही अनुमान लगाते हैं। उन्होंने वही किया भले ही वह अच्छा गया हो या नहीं गया हो। जिस कारण उन्हें कई तरह से मदद मिली।उस दौरान लोग इस बात को समझ नहीं पाए। परंतु उन्होंने अपने हौसले पर भरोसा किया और उन्हें उसके नतीजे भी मिले।
इस दौरान केएल राहुल ने यह भी बताया कि वह भारतीय टीम की ड्रेसिंग रूम में महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी को काफी अधिक मिस करते हैं। क्योंकि जिस तरह से वह खिलाड़ियों को संभालते थे। वह बेहद शानदार था। इसी वजह से उनका रिश्ता हर किसी खिलाड़ी के साथ अच्छा रहा।