Homeफीचर्डइंग्लैंड से दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के लिए तुरप का इक्का...

संबंधित खबरें

इंग्लैंड से दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के लिए तुरप का इक्का साबित हो सकता है बेंच पर बैठा ये खिलाड़ी, सामने आया पूर्व कप्तान का बड़ा वयान

टीम इंडिया के आगामी मैचों को देखते हुए, पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है, उन्होंने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे खिलाड़ी को जोड़ने का सुझाव दिया है, जिसकी कामयाबी के चर्चे आपने हालिया समय में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत सुने होंगे ।

जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं कुलदीप यादव के बारे में जिनको लेकर कुंबले ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा, “मुझे नहीं पता कि वास्तव में आपको चौथे स्पिनर की जरूरत है या नहीं। हालांकि अगर भारत को लगता है कि केवल एक ही तेज गेंदबाज की जरूरत है तो फिर कुलदीप यादव को टीम में शामिल करना चाहिए। उससे काफी फायदा हो सकता है। कुलदीप यादव के पास वो वैरिएशन है। हालांकि इंग्लैंड की टीम यहां पर आकर भी वही काम करेगी जो उन्होंने हैदराबाद में किया था।”

देखें कुलदीप यादव के रिकॉर्ड

कुलदीप यादव ने अपनी बॉलिंग का काफी शानदार परचम लहराया है. भारतीय चाइनामैन गेंदबाज ने अब तक भारतीय टीम के लिए 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें 34 विकेट अपने नाम किया है. 40 रन देकर 5 विकेट इनका टेस्ट क्रिकेट के एक पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है । साथ ही ये 103 वनडे मैच में 168 विकेट लेने में कामयाब भी रहे, वहीं अगर इनके फर्स्ट क्लास मुकाबलों की बात करें तो इन्होंने 36 मैचों के दौरान 138 विकेट लिए हैं।

आपको बता दें, इंग्लैंड से हुए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 28 रनों से भारी हार का सामना करना पड़ा और मुकाबला खेलते हुए कुछ खिलाड़ी चोटिल भी हो गए, जिसके चलते उनके स्थान पर कुछ अन्य खिलाड़ियों को टीम में एंट्री मिली, अभी अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के आगामी भविष्य को देखते हुए यह बयान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय