भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों के T20 सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है। जहां भारतीय टीम को तीन T20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे का शुभारंभ 10 दिसंबर से होने वाला है। जिसके लिए BCCI ने दो दिन पहले भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए बोर्ड ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। तीनों प्रारूपों के स्क्वॉड में युवा और नए चेहरों की भरमार है। वहीं दूसरी तरफ कहीं दिग्गज खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया गया है।
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार को तीनों प्रारूपों से दरकिनार कर दिया है। भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम का हिस्सा न बनाए जाने से पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने नाराजगी जताई है। आशीष नेहरा का मानना है कि, भुवनेश्वर कुमार को कम से कम व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए था।
आशीष नेहरा का बयान
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर अपनी राय देते हुए आशीष नेहरा ने कहा, “मुझे इस बात पर बिल्कुल भी हैरानी नहीं है कि,चयनकर्ताओं ने तीन अलग-अलग टीमें चुनी हैं, लगभग सभी के नाम आ चुके हैं,शायद ही कोई खिलाड़ी होगा जिसका वहां (टेस्ट)या यहां(वनडे और टी-20) नाम वहां नहीं है।”
पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, “मेरे दिमाग में केवल एक ही नाम आता है, और वह नाम है, भुवनेश्वर कुमार,क्योंकि आप दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं, और आपने बहुत सारे तेज गेंदबाज चुने हैं,मैं समझता हूं कि आपके पास नई गेंद के अन्य विकल्प हैं।आपके पास अर्शदीप सिंह हैं, और मुकेश कुमार खेल रहे हैं, परंतु फिर भी वह वहां होना चाहिए था।”
बताते चलें कि,भुवनेश्वर कुमार के नाम टी-20 प्रारूप में 90 विकेट हैं और वह टी20I क्रिकेट में युजवेंद्र चहल के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, चहल के नाम 96 विकेट हैं। अपने शानदार रिकॉर्ड के बावजूद, भुवनेश्वर को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं युजवेंद्र चहल को आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में जगह मिल गई है।