करीब 10 दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार आज टीम इंडिया के युवा सितारे शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप डेब्यू कर लिया है।शुभमन गिल डेंगू बुखार से ग्रसित होने के चलते 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला नहीं खेल सके थे। इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ वह दूसरे मुकाबले में भी प्लेइंग 11 से बाहर रहे थे। परंतु अब शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है। शुभमन गिल की वापसी के बाद सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा है।
ईशान किशन ने इस टूर्नामेंट में मिले अभी तक के दोनों मौकों को गंवाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में वह बगैर खाता खोले पेवेलियन लौट गए थे। जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 47गेंद पर 47 रन बनाकर एक अच्छी शुरुआत जरूर की, परंतु अपनी इस पारी को वह बड़ा नहीं बना सके। जिसका खामियाजा उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होकर भुगतना पड़ा है।
वहीं शुभमन गिल को लेकर पिछले दिनों यह कहा जा रहा था कि उन्हें डेंगू से उबरने में करीब 2 सप्ताह का वक्त लग सकता है। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के रूप मे यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड को 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाने की बात चल रही थी। परंतु इन सभी अटकलें पर पूरी तरीके से विराम लगाते हुए शुभमन गिल ने जबरदस्त वापसी की है। यह भारत के लिए एक सुखद खबर है। क्योंकि शुभमन गिल ने सितंबर महीने में 80 की औकात और 99.337 के स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं। जो उनकी मौजूदा फॉर्म को दर्शाता है।
वहीं भारत-पाकिस्तान मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इस मैच के लिए शुभमन गिल को वापस लाने के अतिरिक्त भारतीय टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम भी अपनी पूरी क्षमता के साथ उतरी है।
भारत प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान प्लेइंग XI
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।