Homeफीचर्डवर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट चटकाएगा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, विवियन रिचर्ड्स...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट चटकाएगा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, विवियन रिचर्ड्स ने की बड़ी भविष्यवाणी

दो बार की वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम वेस्टइंडीज भारत में आयोजित होने जा रहे एक दिवसीय विश्व कप का हिस्सा नहीं है। वह शर्मनाक रूप से इस बार विश्व के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई है। परंतु उसके बावजूद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर इस टूर्नामेंट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। पुराने समय में वेस्टइंडीज में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार रही है। उनमें से एक बड़ा नाम विवियन रिचर्ड्स का भी रहा है। उन्होंने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।विवियन रिचर्ड्स का मानना है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी आगामी वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले हैं।

ICC द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि,विश्व कप (2023) में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी होंगे।मैंने उसे पाकिस्तान में देखा है। मैंने कुछ वक़्त PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) में बिताया है, उसमें काफी विकास देखा है। वह बहुत दृढ इंसान है।वह मेरा आदमी है।”

आपको बता दे, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अपनी टीम के लिए साल 2019 का भी वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। उस दौरान वह अच्छी लय में नजर आए थे और उन्होंने पांच मैचों में 14.62 की औसत से 16 विकेट चटकाए थे।तब उन्होंने एक मर्तबा पांच विकेट और एक मर्तबा चार विकेट भी हासिल किया था। ओवरऑल वह पूरे टूर्नामेंट में विकेट चटकाने के मामले में 9वें पायदान पर थे। तब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 27 विकेट चटकाकर सर्वाधिक विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

हालांकि, अब शाहीन शाह अफरीदी एक परिपक्व गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में अभी तक कुल 39 मुकाबले खेले हैं‌। जिसमें उन्होंने 23.34 की औसत से 76 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इसके अलावा हाल के दिनों में टेस्ट और T20 प्रारूप में भी शाहीन का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय