WTC 2023-25 के अंतर्गत भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। टीम इंडिया के लिए अभी तक यह दक्षिण अफ्रीका दौरा काफी शानदार रहा है। भारतीय टीम ने अपने इस दौरे पर T20 सीरीज को ड्रा पर समाप्त किया है, जबकि वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की है। ऐसे में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को ढेर सारी उम्मीदें हैं। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में आज तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। पहली बार रोहित शर्मा की सेना के पास दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचने का मौका है।
उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अपनी राय रखी है। दक्षिण अफ्रीका के लिए 72 टेस्ट मैच खेलकर 330 विकेट चटकाने वाले 57 वर्षीय तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के सन्यास को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि, रोहित और विराट के लिए यह आखिरी दक्षिण अफ्रीका दौरा हो सकता है।
एलन डोनाल्ड का बयान
विराट और रोहित को लेकर बातचीत करते हुए एलन डोनाल्ड ने कहा, “वे यहां दक्षिण अफ्रीका में आकर खेलने के लिए उत्साहित होंगे। मैं जानता हूं कि उसका (विराट) दिमाग कैसे काम करता है,RCB में उसके साथ समय बिताने के बाद, मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि, वह यहां पूरी ताकत लगाने आएगा। यदि यह उनका दक्षिण अफ्रीका का आखिरी दौरा है, जो कोई नहीं जानता, तो मुझे लगता है कि वे यहां आकर वास्तव में इसे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए मुश्किल करेंगे।”
डोनाल्ड ने आगे कहा कि,”वैसे भी विराट एक बेहद प्रेरित व्यक्ति हैं। लेकिन नहीं, अगर यह उन दोनों(विराट और रोहित) का आखिरी दौरा है तो सच में वे बड़ा धमाका करेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि, ये दोनों बल्लेबाज अफ्रीका के लिए खतरा साबित होंगे।”
विराट और रोहित दिग्गज बल्लेबाज:एलन डोनाल्ड
एलन डोनाल्ड ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को कंप्लीट दिग्गज बल्लेबाज बताया है। उन्होंने कहा कि,”मुझे लगता है कि, यह देखना मजेदार होगा। वे लोग खेल के दिग्गज हैं। वें यहां एक ही बात को ध्यान में रखकर आएंगे,कि दक्षिण अफ्रीका का पीछा करना है। वैसे भी उनकी यही मानसिकता है, वे इसी तरह से काम करते हैं।”