भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां उसने मेजबान वेस्टइंडीज को टेस्ट क्रिकेट में 1-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया है। उसके बाद खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हालत खस्ता नजर आ रही है। पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी है। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में क्वालीफाई तक नहीं कर पाने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे मुकाबले में मेहमानों को 6 विकेट से मात दी। इस सीरीज में जहां भारतीय क्रिकेट टीम प्रयोग के दौर से गुजर रही है। वहीं टीम इंडिया के अधिकतर बल्लेबाज फ्लॉप नजर आ रहे हैं। जिसमें एक बड़ा नाम सूर्यकुमार यादव का भी है।
सूर्यकुमार यादव दोनों शुरुआती मुकाबलों में फ्लॉप साबित हुए हैं। इस सीरीज में SKY से ढेर सारी उम्मीदें थी,परंतु वह बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव 24 रन पर आउट हो गए, इसी तरह, उसी स्थान पर पहले वनडे में वह 19 रन पर आउट हो गए थे। जिसके चलते कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि, वनडे क्रिकेट में सूर्य कुमार यादव की जगह खतरे में पड़ने वाली है। उनमें एक बड़ा नाम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर का भी है, जिन्होंने सूर्य कुमार यादव के प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई है।मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज को वनडे प्रारूप में अर्धशतक बनाए हुए 17 पारियां हो चुकी हैं।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि,”मुझे लगता है कि उन्हें तीसरे वनडे में एक और मौका मिलेगा, और शायद यही है। फिर केएल (राहुल) और श्रेयस अय्यर आ सकते हैं, और उन्हें यह मिल जाएगा।टीम में आना मुश्किल है।जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है, वह बहुत अधिक जोखिम वाले विकल्प का चुनाव करता है। वह बाउंड्री मारने की कोशिश करता है,कभी-कभी इसी वजह से उसे अपना विकेट गंवाना पड़ता है।”
वसीम जाफर ने कहा कि, सूर्यकुमार यादव जब भी रचनात्मक शॉट्स खेलते हैं तो अच्छा लगता है लेकिन वनडे फॉर्मेट में उन्हें अधिक धैर्य के साथ खेलने की जरूरत है।50 ओवर के प्रारूप में, आपको खेल को गहराई तक ले जाने की जरूरत है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और यहां तक कि शिखर धवन ने भी यही किया। जोखिम भरे विकल्प लेना उनका स्वभाव है।”