HomeIND vs SAIND vs SA टेस्ट सीरीज के बाद ये पूर्व कप्तान क्रिकेट को...

संबंधित खबरें

IND vs SA टेस्ट सीरीज के बाद ये पूर्व कप्तान क्रिकेट को बोलेगा अलविदा, क्रिकेट फैंस के लिए आई दुखद खबर

टी-20 और वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत और दक्षिण की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं, अभी तक भारत के लिए यह दक्षिण अफ्रीका दौरा बेहद शानदार रहा है। जहां टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज को ड्रा पर समाप्त किया है,वहीं वनडे सीरीज में मेजबानो को पटखनी दी है। ऐसे में टेस्ट सीरीज से भी टीम इंडिया को ढेर सारी उम्मीदें हैं। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसम्बर से खेला जाएगा। उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल दक्षिण क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर ने इस बात का ऐलान कर दिया है,कि इस टेस्ट सीरीज के बाद वह रिटायरमेंट ले लेंगे। पिछले कुछ समय से उनके रिटायरमेंट को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। ऐसा कहा जा रहा था कि,यह उनका आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकता है। अब उन्होंने खुद सामने आकर चीजों को स्पष्ट कर दिया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3-7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इस मैच के बाद 36 वर्षीय डीन एल्गर क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वह पिछले करीब 12 वर्षों से अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे हैं, इस दौरान उन्होंने 80 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं,जिसमें उनके नाम 5000 से अधिक रन हैं। 17 मुकाबलों में उन्होंने अपनी टीम की कप्तानी भी की है।

गुरुवार को अपने रिटायरमेंट के बारे में जानकारी देते हुए डीन एल्गर ने कहा कि, “कहा जाता है कि सभी अच्छी चीजों का अंत होता है। भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज मेरा आखिरी सीरीज होगा। मैंने संन्यास लेने का फैसला किया है। एक खेल जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है। केप टाउन दुनिया में मेरा सबसे पसंदीदा स्टेडियम है, जहां मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट रन बनाया था और उम्मीद है कि,आखिरी भी।”

डीन एल्गर ने आगे कहा कि, “क्रिकेट का खेल खेलना हमेशा से मेरा एक सपना रहा है, लेकिन अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर परम सौभाग्य है।”

बताते चलें कि, डीन एल्गर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 84 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 5146 रन है। जिसमें 13 शतक और 23 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन का है। टेस्ट क्रिकेट में वह दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बड़ा नाम है। हालांकि वनडे क्रिकेट की बात करें, तो वह केवल 8 मुकाबले खेल सके थे, जहां उन्होंने 104 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय