एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की एक बार फिर से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है। यह दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोटिल थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में वापसी करने के लिए जमकर पसीना बहाया है। दोनों क्रिकेटरों के आने के बाद वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम पूरी तरीके से तैयार नजर आ रही है। इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने केएल राहुल की वापसी पर प्रसन्नता जताई है। अश्विन का मानना है कि, केएल राहुल के वापस आने से महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की कमी पूरी हो गई है।
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक आर अश्विन का कहना है कि, टीम इंडिया धोनी और युवराज सिंह के रिटायरमेंट के बाद मिडिल ऑर्डर को लेकर काफी परेशान थी। परंतु केएल राहुल के आने से इसकी कमी पूरी हुई है। वह नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए फिट है।
आर अश्विन का बयान
आर अश्विन ने कहा कि, “भारत धोनी और युवराज सिंह की जगह अच्छे खिलाड़ी की तलाश में है। केएल राहुल इस जगह को भर चुके हैं, वह नंबर पांच के लिए फिट हैं, इसके साथ वह विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं। ऋषभ पंत के चोटिल होने से पहले केएल राहुल इस लाइन में दूसरे नंबर पर थे। परंतु अब ईशान किशन दूसरे नंबर के विकेटकीपर हैं। उन्होंने मौके को अच्छी तरीके से भुनाया है।”
बताते चलें कि,केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 54 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक की बदौलत 1986 रन बनाए हैं। बतौर विकेटकीपर केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में 32 कैच लपके हैं, इसके अलावा उन्होंने दो बार स्टंप आउट भी किया है। वहीं अगर केएल राहुल के बैटिंग पोजिशन नंबर 5 की बात करें तो उन्होंने इस पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 18 मुकाबले में 742 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल है।
Asia Cup 2023के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो.सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।