विराट कोहली के फैन फॉलोइंग से आप सभी भलीभांति वाकिफ होंगे। विराट अपने प्रशंसकों के बीच खूब लोकप्रिय हैं ही, इसके इतर उनका क्रेज भारत से बाहर दुनिया भर के क्रिकेटरों में भी देखने को मिलता है। विराट कोहली इस समय भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। जहां उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए जबरदस्त सेंचुरी लगाई। विराट कोहली का यह 500वां इंटरनेशनल मैच था। ऐसे में उनके प्रशंसक विराट से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद कर रहे थे। विराट ने अपने प्रशंसकों को नाराज भी नहीं किया। उन्होंने अपने 500वें मुकाबले में 121 रनों की पारी खेल कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट 87 रन बनाकर वापस लौटे थे। उस दौरान उन्हें अपने शतक के लिए 13 रनों की दरकार थी। दूसरे दिन जब वह बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो उन्हें शतक लगाने के लिए वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी भी सपोर्ट करने लगा। जो अपनी टीम के लिए भारत के खिलाफ फील्डिंग के लिए उतरा था।
जोशुआ दा सिल्वा ने किया विराट का समर्थन
वेस्टइंडीज का वह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि उनके विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा थे। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, जोशुआ यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, “अपना शतक पूरा करो विराट कोहली…, इस पर विराट उनसे पूछते हैं कि क्या तुम भी मेरे रिकॉर्ड को लेकर इंतजार कर रहे हो? इस पर वेस्टइंडीज के 25 वर्षीय विकेटकीपर हंसते हुए कहते हैं कि, मुझे पता है और मैं चाहता हूं कि आप अपने 100 रन बनाएं।”
बताते चलें कि, जोशुआ दा सिल्वा विराट कोहली के बड़े फैन हैं। वह विराट को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आदर्श मानते हैं। उनके अलावा उनकी माता भी विराट कोहली की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। उनकी मां ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद विराट कोहली से मुलाकात भी की थी। इस दौरान उन्होंने विराट को अपने गले लगा लिया था।यह घटना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है।