टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह ने साल 2011 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। गेंद और बल्ले से अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते युवराज सिंह वर्ल्ड कप के हीरो रहे थे, उन्हें मैन ऑफ सीरीज का खिताब दिया गया था। युवराज सिंह वर्ल्ड कप के दौरान कैंसर से जूझ रहे थे।उसके बावजूद उन्होंने देश और अपने खेल को प्राथमिकता देते हुए भारत को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई। आज जब एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में हो रहा है। तो भारतीय टीम से ढेर सारी उम्मीदें हैं। इस बार टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करने वाले हैं। जिनको लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में खराब फार्म से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद युवराज सिंह का मानना है कि, रोहित की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय नहीं है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रोहित का बल्ला गरजने वाला है।
युवराज सिंह का बयान
पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि,” मैं समझता हूं कि रोहित शर्मा अभी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं।पिछली बार 2019 वर्ल्डकप से पहले भी IPL में वह अच्छे फॉर्म में नहीं थे। मैंने उस समय उनसे कहा था कि कुछ खास आने वाला है, अपने जोन में रहो। उन्होंने 2019 विश्व कप में 4-5 शतक लगाए थे। हो सकता है वह अभी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हो लेकिन विश्वकप में फॉर्म में आ जाएं। आप नहीं जान सकते, कुछ भी होने की एक वजह होती है।”
2019 में चमके थे रोहित
आपकों बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 668 रन बनाए थे। यदि रोहित शर्मा उस दौरान 25 रन और बनाने में कामयाब हो जाते तो वह टीम इंडिया के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। तेंदुलकर ने साल 2003 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान 673 रन बनाने का कारनामा किया था।
वहीं युवराज सिंह के दूसरे दावे की बात करें तो साल 2019 के IPL के दौरान रोहित शर्मा ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने उस सीजन 405 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को चौथी बार खिताब जिताया था, इस बार मामला थोड़ा अलग है रोहित शर्मा IPL 2023 के 16 पारियों के दौरान 332 ही बना पाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।