भारत की मेजबाजी में खेले जा रहे वनडे वर्ड्ख कप 2023 में पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है।पकिस्तान क्रिकेट टीम को इस मेंगा इवेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान की टीम को सोमकर को अफगानिस्तान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम ने 8 विकेट से पटखनी दे दी।वैसे तो यह अफगानिस्तान टीम के द्वारा हासिल की गई बड़ी उपलब्धि है,क्योकि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की अफगानिस्तान के खिलाफ यह पहली हार है।परन्तु इस हार का पकिस्तानी के वर्तमान खिलाड़ियों से लेकर पूर्व खिलाड़ियों तक पर गहरा असर पड़ा है।
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भड़क उठे हैं,उन्होने पकिस्तान के खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा है।वसीम अकरम सबसे अधिक नाराज पकिस्तान के खिलाड़ियों के फील्डिंग से हैं,उन्होने खिलाड़ियो का फिटनेस टेस्ट न होने को लेकर नाराजगी जताई है।
वसीम अकरम ने अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच के बाद हार का विश्लेषण करते हुए कहा कि, “हम तीन सप्ताह से शो पर चीख-चीख कर रहे हैं कि पिछले 2 साल में इनका(पकिस्तानी खिलाड़ियों) फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ। अब मैं लड़कों के अलग-अलग नाम लूं। इनके इतने-इतने मुंह हुए हैं। ऐसा लगता है कि ये 8-8 किलो कड़ाई खाते हैं। निहारी खाते हैं। इनका कोई टेस्ट भी तो होना चाहिए? ये लोग प्रोफेशनली खेल रहे हैं, उसके लिए आपको पैसे मिल रहे हैं। आप अपने देश को रिप्रेजेंट कर रहे हैं? फील्डिंग आपके फिटनेस पर डिपेंड करती है, और हम वहीं लैक कर रहे हैं।”
आपको बता दें,पकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में अभीतक कुल 5 मुकाबले खेले हैं,जिसमें से उसे तीन मैचों मे हार तथा दो में जीत मिली है।परन्तु चिंता की बात यह है कि,उसने अपने पिछले तीनों मुकाबले गंवाए हैं।वह इस समय अंकतालिका में 5वें पायदान पर है।यहां से उसके लिए वापसी कर पाना बेहद मुश्किल प्रतीत हो रहा है।पकिस्तान के इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह उसकी फील्डिंग को माना जा रहा है।
वही सोमवार को खेले गए पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच की बात करें तो, पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे।जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने कमाल की बैंटिग की और महज 2 विकेट खोकर 286 रन बनाते हुए मुकाबले में जीत दर्ज की।