Homeफीचर्ड'उन्होंने मुझे इंजेक्शन दिया क्योंकि मैं…. ',162 रनों की तूफानी पारी को...

संबंधित खबरें

‘उन्होंने मुझे इंजेक्शन दिया क्योंकि मैं…. ‘,162 रनों की तूफानी पारी को लेकर AB de Villiers ने खोला बड़ा राज

मिस्टर 360′ डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने खिलाड़ियों के तनाव और उनकी मानसिकता को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एबी डिविलियर्स का मानना है कि प्रत्येक खिलाड़ी के जीवन में कभी न कभी एक मुश्किल दौर आता है। जिससे उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई खिलाड़ी ऐसी परिस्थितियों से आसानी से बाहर आ जाते हैं। परंतु कई खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रीटमेंट लेने की जरूरत पड़ जाती है।

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, मैं इन चीजों को काफी अच्छी तरीके से समझ सकता हूं क्योंकि कुछ बड़े मुकाबलों के दौरान मैंने ऐसी चीजों को सहा है। मुझे नींद नहीं आती थी सोने में काफी परेशानी होती थी। कई बार मैं रात भर जग जाता था और नींद की गोलियां खाकर सोता था। थोड़े समय के बाद मुझे काफी परेशानी होने लगी थी। नींद की टेबलेट सिर्फ हमें सुलाती नहीं थी बल्कि यह मुझे काफी आराम देती थी जिससे मेरा पूरा टेंशन दूर हो जाता था।

विस्फोटक पारी पर डिविलियर्स का बयान

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी जिसमें उन्होंने 66 गेंदों पर 162 रन जड़े थे, का जिक्र करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। डिविलियर्स ने कहा कि,“मुझे 2015 विश्व कप का खेल अच्छी तरह याद है।यह हमारे वेस्ट इंडीज़ से खेलने से एक रात पहले की बात है।मैं वास्तव में शतक बनाने में सफल रहा जो मेरे जीवन की सबसे आश्चर्यजनक पारियों में से एक था।लेकिन उस रात, मैं सचमुच अधिकतम 2-3 घंटे सोया।सुबह 3 बजे, मैं डॉक्टर को अपने कमरे में बुलाया, एक इंजेक्शन लगवाया और मुझे नींद नहीं आ रही थी। मेरे पेट में ऐंठन थी और यह पूरी तरह से चिंता, तनाव और दबाव पर आधारित था, अगले बड़े खेल के बारे में सोच रहा था, जिसे हमारे लिए जीतना जरूरी था।”

एबी डिविलियर्स ने आगे बताया कि, नींद न आने पर मेरे द्वारा ली जाने वाली नींद की गोली मेरे लिए जहर के समान थी। क्योंकि मैं उसे लगातार खा रहा था। जब आप नींद की गोली का प्रयोग करने लगते हैं तो कभी- कभी आप उसे तब भी खा लेते हैं जब शायद आपको उसकी जरूरत नहीं होती है। परंतु मैं अब इस बात को लेकर काफी खुश हूं कि, मैंने अब उस टेबलेट से दूरी बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय