Homeफीचर्डविराट कोहली के इंग्लैंड मुकाबलों से बाहर होने के बाद टीम इंडिया...

संबंधित खबरें

विराट कोहली के इंग्लैंड मुकाबलों से बाहर होने के बाद टीम इंडिया की रेस में चल रहे ये खिलाड़ी

आपको बता दें 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं, इसके लिए टीम इंडिया ने पहले दो मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया था। जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी शामिल था, कुछ निजी कारणों के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। अब विराट की जगह टीम में शामिल होने को लेकर कुछ खिलाड़ी रेस में चल रहे हैं, जिसमें सबसे पहले स्थान पर रजत पाटीदार का नाम शामिल है, फिर दूसरे स्थान पर सरफराज खान का नाम जुड़ा हुआ है, वहीं तीसरे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा भी रेस में चल रहे हैं तो आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी की क्या काबीलियत है और किस आधार पर उन्हें चयनित किया जाना चाहिए।

रेस के प्रथम खिलाड़ी

सबसे पहले बात कर लेते हैं रजत पाटीदार के बारे में इनका नाम लिस्ट में पहले स्थान पर चल रहा है बताया जा रहा है इंग्लैंड के खिलाफ इनका मैच परफोर्मेंस काफी शानदार रहा है। वहीं आपको बता दें पिछले कई सालों से इन्हें वनडे टीम में शामिल होने का भी मौका मिला है और अभी हाल ही में इन्हें इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस में भी खेलने का मौका मिला था जिस दौरान इनकी बल्लेबाजी ने ऐसा प्रदर्शन दिखाया कि कि इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए, पाटीदार ने दो मैचों में शानदार शतकीय पारियां खेली हैं और टीम का एकतरफीय मोर्चा संभालते हुए, मैच को ड्रा पर खत्म किया। इंग्लैंड के खिलाफ इनका यह जावाबज प्रदर्शन देखकर टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर सभी की निगाहें पाटीदार पर गढ़ी हुई हैं।

पाटीदार के आईपीएल आंकडे

वह अगर इनके IPL आंकड़ों की बात करें तो इसमें भी इनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ये अब तक 12 IPL मुकाबले खेल चुके हैं, 2022 सीजन के दौरान पाटीदार ने RCB के लिए खेलते हुए, एलिमिनेटर मुकाबले में एक शतक लगाया और काफी सुर्खियां बटोरने का काम किया।

रेस में दूसरे नंबंर के खिलाडी

इनके बाद दूसरे नंबर पर विराट की जगह सरफराज खान का नाम दौड़ में चल रहा है। जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए मुकाबलों के दौरान शानदार 96 और 55 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, ये अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टेस्ट टीम में भी काफी मौकों पर खेले हैं, इसके अलावा देखा जाए तो रणजी ट्रॉफी में भी इनका औसत स्कोर 154,122 व 91 का रहा है। इनके इस प्रदर्शन के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली के साथ स्थान पर इन्हें जगह मिल सकती है।

तीसरे नंबंर के खिलाड़ी

वहीं इस रेस में तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा चल रहे हैं, अभी हाल ही में इन्होंने घरेलू क्रिकेट के दौरान झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया, इनके इस रणजी परफोर्मेंस को देखते हुए, दर्शक कयास लगा रहे हैं कि विराट कोहली की जगह चेतेश्वर पुजारा को मौका दिया जाना चाहिए,

हमारे अनुमानित ऑकडे

हमारे हिसाब से अगर देखा जाए तो कोहली का रिक्त स्थान रजत पाटीदार को मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए मुकाबलों के दौरान जो शानदार मोर्चा संभाला है उससे उन्हें इंग्लैंड के खिलाड़ियों से कैसे पेश आना है, इस बात का अनुभव अच्छे से हो चुका है। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि ये टेस्ट मुकाबला भी इंग्लैंड के खिलाफ ही होने जा रहा है। इस दौरान भी इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय