Homeफीचर्डWorld Cup 2023 के सेमीफाइनल में इन चार टीमों की होगी भिड़ंत,इयान...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 के सेमीफाइनल में इन चार टीमों की होगी भिड़ंत,इयान मोर्गन ने कर दी भविष्यवाणी

साल 2019 में खेले गए पिछले वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।इयोन मोर्गन ने दुनिया की 4 सर्वश्रेष्ठ टीमों का नाम बताया है जो इस वर्ल्ड कप में खिताब के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकती हैं। इस दौरान उन्होंने सभी को चौंकाते हुए हैरतअंगेज ढंग से न्यूजीलैंड को इस लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इयान मोर्गन ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि, उनके हिसाब से वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में मेजबान भारत समेत गत चैंपियन इंग्लैंड तथा पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया की टीम जगह बनाने में सफल होगी।

इंडिया और इंग्लैंड के पास मौका

इयोन मोर्गन ने कहा कि, “मुझे एक बात को लेकर बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि यह टूर्नामेंट जब अपने अंतिम दौर में प्रवेश करेगा तो वहां भारत और इंग्लैंड का नाम जरूर होगा। जबकि अगर बाकी की टीमों की बात करें तो जो इस ट्रॉफी को उठाने की प्रबल दावेदार नजर आती हैं उसमें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया शामिल है।” इस दौरान मोर्गन यह भी कहते हुए नजर आए कि, भारत एक लाजवाब टीम है वह वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। हम सभी को वह पल याद है जब महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2011 में जोरदार छक्का लगाते हुए ट्रॉफी उठाई थी। इसलिए मेजबान होने के नाते वह मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

घरेलू परिस्थितियों का मिलेगा लाभ

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि, “घरेलू परिस्थितियां यकीनन एक बड़ी चीज है लेकिन अगर आपको भारतीय टीम को कुछ सलाह देनी हो तो आप उनसे कहेंगे कि वह 2011 में चैंपियन बनी टीम के खिलाड़ियों के पास मिलकर उनके दिमाग और रणनीति को समझने की कोशिश करें, इसके अलावा विराट कोहली भी उस टीम का हिस्सा रहे थे, उनके पास इस चीज का पर्याप्त अनुभव मौजूद है।”

बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल 19 नवंबर को इसी वेन्यू पर आयोजित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय