अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की T-20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी यानी कि..आज से होने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में है। वह 14 महीनों के बाद T-20 फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। इन 14 महीनों में काफी कुछ बदल गया है कई खिलाड़ी परमानेंटली टीम से बाहर हो चुके हैं..तो..वहीं..कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को T-20 टीम में डेब्यू करने और खेलने का मौका मिला है। लेकिन जिन युवा भारतीय खिलाड़ियों इन 14 महीनों में डेब्यू करने और खेलने का मौका मिला उन्होंने कभी रोहित शर्मा की कप्तानी में T-20 मैच नहीं खेला है। इस लिस्ट 6 खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। तो आइए नज़र डालते हैं उन 6 खिलाड़ियों पर जो रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार T-20 मैच खेलेंगे।
रोहित की कप्तानी में पहली बार खेले यह 6 खिलाड़ी
शुभमन गिल
यशस्वी जयसवाल
तिलक वर्मा
रिंकू सिंह
जितेश शर्मा
मुकेश कुमार
तो यह 6 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी तक रोहित शर्मा की कप्तानी में एक भी T-20 मैच नहीं खेले हैं। दरअसल.. इस लिए है क्योंकी इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले साल ही T-20 फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था। और उस वक़्त रोहित शर्मा T-20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे थे..
अब अगर बतौर कप्तान रोहित शर्मा के T-20 फॉर्मेट के आंकड़ो पर नज़र डाले तो..रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 51 T-20 मैचों में कप्तानी की है। इनमें से टीम इंडिया को 39 मैचों में जीत हासिल हुई है। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 76.47 फीसदी मुकाबले जीते हैं। इन मैचों में रोहित शर्मा ने 1527 रन बनाए हैं। वह बतौर कप्तान T-20I में 2 शतक भी जड़ चुके हैं और 10 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है।
Rohit Sharma As Captain In T-20I
Match – 51
Won – 39
Winning Percentage – 76.47
Runs – 1527
Century – 2
Half-Century – 10
वहीं..वह भारत के लिए रोहित शर्मा कुल 148 T-20 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में उन्होंने 3853 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं।
Rohit Sharma In T-20I
Match – 148
Runs – 3853
Century – 4
अब जाते-जाते एक बार अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाली T-20 सीरीज के लिए घोषित पूरी भारतीय स्क्वॉड पर भी हम नज़र डाल लेते हैं..
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार