भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अनुष्का शर्मा के घर एक बार फिर से किलकारियां गूंजने वाली है। दरअसल विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा एक बार फिर से पैरंट्स बनने जा रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि ये कपल जल्द ही अपने फैंस के साथ गुड न्यूज़ शेयर करने वाले हैं। हालांकि अभी वह इस चीज को जगजाहिर करना नहीं चाहते हैं।
सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को पैपराजी ने मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया था। परंतु उन दोनों ने उनसे फोटो लीक न करने की रिक्वेस्ट की थी। हालांकि उन्होंने कहा था कि, बहुत जल्द वह इस चीज की घोषणा करने वाले हैं। एक बात और निकाल कर सामने आ रही है। दरअसल अनुष्का शर्मा पिछले कुछ समय से पब्लिक अपीयरेंस से बचती हुई नजर आ रही हैं। यहां तक की अंबानी की गणेश चतुर्थी पार्टी में भी ये कपल कहीं नजर नहीं आए थे।
आपको बता दें, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना चाहते हैं। करीब दो साल पहले अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया था,जिसका नाम वामिका है।इस कपल ने अभी तक अपने बेटी का चेहरा स्वेच्छा से पब्लिक डोमेन में नहीं लाया है। पैपराजी के द्वारा उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक करने पर अनुष्का और विराट ने कई बार खरी-खोटी भी सुनाई है। बेटी की तस्वीर पब्लिक के सामने न लाने के पीछे का कारण बताते हुए विराट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “उन्होंने और अनुष्का ने यह तय किया है कि वह अपनी बेटी का चेहरा तबतक सामने नहीं लाएंगे, जब तक वह खुद इस चीज को समझने में सक्षम न हो जाए।”
फिलहाल इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए गुवाहाटी में मौजूद है। जहां आज भारत और इंग्लैंड के बीच वार्मअप मुकाबला खेला जाना है। जबकि वर्ल्ड कप का शुभारंभ 5 अक्टूबर से हो रहा है जहां भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। वही अनुष्का शर्मा की बात करें तो वह बहुत जल्द ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं।